Home बुरहानपुरफतेपुरा जातीय भेदभाव अत्याचार निवारण समिति गठित

फतेपुरा जातीय भेदभाव अत्याचार निवारण समिति गठित

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

फतेपुरा तालुक के मुख्यालय फतेपुरा नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल फतेपुरा जातीय भेदभाव अत्याचार निवारण समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष डॉ. राधिकाबेन डामोर डेंटल सर्जन  रेणुकाबेन मछार, वसंतीबेन पारगी, सुरेशभाई पांचाल, किरणभाई बारिया और शब्बीरभाई सुनेलवाला को सदस्य नियुक्त किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल फतेपुरा के अधीक्षक डॉ. राठवा ने सभी सदस्यों को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment