बुरहानपुर।
*भाजपा और शिवराज सिंह दोनों ही वादे तो खूब करते है,पर उसे निभाने में बड़े झूठे है,पिछले 18 सालों की सरकार में कितने वादे किए होंगे,वो खुद नही जानते,वादा निभाने का काम कांग्रेस का है,कांग्रेस और कमलनाथ जी ने आज तक जितने वादे किए,उसे पूरा भी किया है,ओर आगे भी करते रहेंगे।*
*प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने भाजपा को घेरते हुए उक्त वक्तव्य दिया।*
*म.प्र. सहकारिता कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर बुरहानपुर जिले के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन देने पहुँचे श्री रघुवंशी ने भाजपा सरकार ओर जमकर बरसते हुए उन्हें झूठो की सरकार बताया।*
*श्री रघुवंशी ने कहा कि शिवराज सिंह से बड़ा झूठ आज ओर किसने कहा होगा,सबसे बड़ी बात की घोषणा ओर वादे उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है,बस मुंह उठाकर वादे करना और फिर उसे निभाना नही ये उनकी आदत में शामिल है,किन्तु कांग्रेस कभी ऐसा नही करती अगले दो माह पश्चात सरकार बनते ही हम महासंघ की समस्त मांगो को पूरा करने हेतु कमलनाथ जी मिलेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी सभी मांग पूरी हो।* *श्री रघुवंशी के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अन्तरसिंग बर्डे,पवन बर्डे,चंदू गंगराड़े,दिनेश शर्मा,श्याम बन्नातवाला आदि उपस्थित रहे।*