ब
ुरहानपुर जिला स्थित ग्राम लोनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मराठी माध्यमिक शाला और जनपद मराठी प्राथमिक शाला लोनी के तीनों शालाओं में स्वयं अध्यन किया गया है शिक्षा,स्वास्थ,नशे संबंधित छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुये, मेढेजी द्वारा बताया गया कि गुरु का सम्मान और स्कूल के नियमों का पालन करना जीवन को अनुशासित बनाता है अर्थात जीवन सफल होना बताते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा, क्योंकि जिंदगी की जंग जीतने के लिए आप ना तलवार की धार ना गोलियों की बौछार करने से कुछ नहीं कर सकते हो ,जो कुछ होगा वह कलम के दम पर होगा । सबसे बड़ा उदाहरण स्कूल के बाहर बैठने वाले छात्र ने देश का संविधान लिखा दिया और आपको सारी सुविधाएं होने के बाद भी कुछ नही कर पाते हो । आपको महा पुरुषों का इतिहास पढ़ना होगा। साथ ही उपस्थित गुड हॉस्पिटल के संचालक विंनोद सुगंधि ने 10 रु रजिस्ट्रेशन में आपके परिवार को स्वस्थ संबधी उपचार करेंगे, प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह हजारी,राजेश चौधरी, गोपाल महाजन,जालम सिंह सोलंकी,संदीप चौहान,अविनाश शाह आदि..