\n
ध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालत होने से निचली बस्तियों में जल भराव से लोगो के मकान जलमग्न हो गए थे।
प्रशासन ने मुस्तेदी के साथ राहत और बचाओ का कार्य तेज कर लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था कर बाढ़ पीड़ितों की तत्काल प्रभाव से मदद की।
इसी कड़ी में बुरहानपुर की विश्व प्रसिद्ध दरगाह हकीमी प्रबंधन कमेटी द्वारा भी लोगो को राहत प्रदान करते हुए दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्म गुरु डॉ मुफदल सैफ़ुद्दीन साहब के आदेशानुसार गरीब परिवार की मदद को हाथ बढ़ते हुए उन्हें तत्काल खाने के पैकेट दिये।
दरगाह हकीमी के P.R.O समिति के सदस्य तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहेरी के मार्गदर्शन में दरगाह उपप्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी ने एक दल भेज कर पीड़ित परिवार को भोजन के पैकेट का वितरण किया।