\nबुरहानपुर- आज महिला कांग्रेस ने बुरहानपुर शहर की सडकों की व्यवस्था को दुरुस्त करने व बिजली के तारों को ऊंचा करने के लिए संयुक्त कलेक्टर अशोक जाधव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा कि हिंदू संस्कृति में किसी भी काम की शुरुआत के पहले गणेश जी की पूजा की जाती है और 19 तारीख से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना बुरहानपुर में जगह जगह की जा रही है।भक्तगण प्रतिमा को देखने पंडाल तक जाते है। उसके पहले शहर की जो तारे नीचे है।उसे ऊपर किए जाए ऒर सड़कों की मरम्मत कर सभी गड्ढे भरे जाए। ताकि बड़ी-बड़ी झांकियां आसानी से निकल सके। इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव आशीष भगत, अर्चना चितारै, प्रीति बालाजी वाले,अरुण जोशी,कांग्रेस प्रवक्ता रुस्तम ,वंदना चौधरी, मीनाक्षी चौधरी,हर्षाली महाजन,लाड जी आदि उपस्थित थे।