आज जिला महिला कांग्रेस ने श्रीमती कविता गुप्ता को जिला महिला सचिव नियुक्त किया है।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कविता गुप्ता को पुष्प माला पहनाकर नियुक्ति पत्र भेट किया।इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव आशीष भगत,अर्चना चितारै,प्रीति बालाजी वाले,मीनाक्षी चौधरी,वंदना चौधरी आदि उपस्थित थे।