ब
ुरहानपुर
बुरहानपुर ( लोदीपूरा) में दाऊदी बोहरा समाज जनों द्वारा मिलाद अननबी के शुभ अवसर पर लोदीपूरा मोहम्मदी मरकज के आमिल साहब हुसैन भाई साहब नजमी की सदारत में एक जुलूस का आयोजन किया गया अंजुमन ए ज़क्वी जमात जनसंपर्क समिति के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया की जुलूस में हमारे शहर के विधायक श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ शेर भैया और गणपति थाने के टी आई टीकम चंद शिंदे शामिल हुए दरगाह ए हकिमी के बाजार से निकलता हुआ अंबेडकर चौक में रोड पर होता हुआ बुरहानी कॉलोनी में मोहम्मदी मरकज मैं समाप्त हुआ हाकिम स्काउट द्वारा हुसैन भाई साहब नजमी को सलामी दी गई इस जुलूस में हमारे देश की शान तिरंगा झंडा बच्चे एक बच्चे के द्वारा लहराते हुए जुलूस की अगुवाई कर रहा था जुलूस में ऊंट और घोड़े बगिया में रंग बिरंगी पोशाक पहने हुए नन्हे बच्चे एवं लोदीपुर मोहम्मदी मरकज के सभी समाज जन शामिल हुए आमिल साहब हुसैन भाई साहब नजमी द्वारा हमारे शहर के विधायक श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर जी एवं गणपति थाना टी आई टीकम चंद्र शिंदे शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया गया इस जुलूस में दरगाह हकीमी के स्टाफ के शेख मुस्तानगीर भाई शेख शब्बीर भाई चुरावाला शेख मुर्तजा वजीही शेख अली असगर दलाल शेख हुसैन भाई शेख अदनान भाई मुला इस्माइल भाई शेख सैफुद्दीन भाई मन्नान शेख कयूम भाई जरूरी मुला मुर्तुजा भाई मन्नान मुला जफर खान बहादुर हुजैफा अंडे वाला मुला मोहम्मद सरपंच शेख हैदर भाई अली अकबर भाई शाजापुर वाला मुस्तफा सावडावाला आदि शामिल हुए