मोहम्मद निसरपुर*🖋️
निसरपुर ,कुक्षी :-दाऊदी बौहरा समाज के अघाद श्रद्धा केंद्र धर्म गुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के निर्देशअनुसार मिलादुन्नबी के अवसर पर पैगंबर हजरत मोहम्मद स.व.स. के फरमान वतन की मोहब्बत ईमान का हिस्सा है का संदेश लिए कुक्षी के दाऊदी बोहरा समाज की ओर से एक विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें बोहरा समाज के मरजान स्काउट बैंड ने राष्ट्रीय धुनों एवं एक से बढ़कर एक मौला की मदेह से शमा बांध दिया उनके पीछे मदरसा सैफिया के बच्चे मौला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलूस की जीनत सदरे मोहतरम शेख इदरिस भाई बुरहानी थे जिनकी की सदारत में समाजजन अनुशासित तरीके से कतार बद्ध होकर चल रहे थे जुलूस सुबह 8:00 बजे मंगलवारीया से शुरू हुआ जो पड़ाव ,चौपाटी, विजय स्तंभ, लोहा मंडी, बढ़पुरा, कचहरी चौक होते हुए बोहरा मोहल्ला स्थित मस्जिद में मजलिस के साथ समापन हुआ जुलूस में शामिल बोहरा समाज के आमिल साहब एव समाजजनों का सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया।जुलूस का संचालन बुरहानी गार्ड्स के कैप्टन मुस्तुफा भाई मंडी वाला द्वारा किया गया
*पुलिस थाना परिसर में किया पौधा रोपण*
मिलादुन्नबी एवं बोहरा समाज के धर्मगुरु श्री सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब त.उ.स.के 80वे जन्मोत्सव के अवसर पर बोहरा समाज के सदर शेख इदरिस भाई साहब ,हुसैनी कोटड़ा, मोहम्मद भवरिया,मुस्तुफा मंडी,मु. होज़ेफ भाई दाऊदी डॉ.नुरुद्दीन,मोहम्मद हलवाई,ताहेर भाई अब्बास भाई मेडिकल आदि ने थाना परिसर में निम,बादाम,गुलमोहर,अमलताश जैसे अनेक प्रकार के पौधों का रोपण कर सैय्यदना साहब की लम्बी उम्र की कामना की इस अवसर पर एस.डी.ओपी सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी राजेश यादव एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे
उक्त जानकारी मोहम्मद बोहरा निसरपुर ने दी आभार दाउदी बोहरा जमात के सैकेट्री जौहर भाई कटलरी वाला ने माना