ासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 30/09/2023 को किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की बारिकीयों से परिचित कराना है। जिसमें विद्यार्थियों की च्वॉइस, बेस्ट क्रेडिट सिस्टम, मेजर माइनर, इलेक्टिव, व्यावसायिक विषयों का चयन इनके क्रेडिट स्कोर, ग्रेड पॉवइन्ट, एजीपीए, सीजीपीए का निर्धारण व गणना और परीक्षा पद्धति के बारे में छात्रों को यह जानकारी डिस्ट्रीक एम्बेसेटर प्रो. मो. इस्माईल, नोडल अधिकारी प्रो. आशीष राठौर द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती तस्नीम मर्चेन्ट ने विद्यार्थियों को अपनी पढाई पर ध्यान देने एवं जीवन में अनुशासन का पालन कर अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण का आह्वान किया।
आभार प्राचार्य प्रो. डॉ. आई.ए. सिद्दीकी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम प्रो. डॉ. जाहिद जाफरी, प्रो. निकहत यास्मिन, प्रो. शबनम कौसर, प्रो. मो. हाशिम, प्रो. श्रद्धा पारिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।