बुरहानपुर
-गुरुवार को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति द्वारा बुरहानपुर में स्थित शासकीय कॉलेज का नाम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज किए जाने की मांग को लेकर बुरहानपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। स्मारक समिति के आशीष भगत व प्रकाश नाईक ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय 2010 में मुख्यमंत्री जी के धोषणा के अनुसार संचालित है , जिसका नाम वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर के नाम से दर्ज है । इस शासकीय महाविद्यालय का नामकरण श्री छत्रपती शिवाजी महाराज किए जाने की मांग की गई हैं । इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के आशीष भगत , प्रकाश नाईक ,मराठा सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष महाजन , दुर्गेश महाजन ,समाजसेविका सरिता भगत , अरुण जोशी ,अशोक मराठा , प्रकाश महाजन एवम अन्य साथी गण उपस्थित थे ।