Home बुरहानपुरआगामी त्यौहारों एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस-प्रशासन द्वारा निकाला गया फ़्लैग-मार्च।

आगामी त्यौहारों एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस-प्रशासन द्वारा निकाला गया फ़्लैग-मार्च।

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में आज शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रियाज पहलवान की होटल से शुरू होकर ,शिकारपुरा चौकी , गणेश तिराहा ,दौलतपुरा चौकी ,नया मोहल्ला, चकला तिराहा, पांडुमल चौक कोतवाली क्षेत्र में कमल चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, रोशन चौक, बुधवारा गणपति नाका क्षेत्र में सिंधीपुरा चौराहा, विट्ठल मंदिर होते हुए आजाद नगर पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, थानों के थाना प्रभारीगण, यातायात प्रभारी, थानों एवं कंट्रोल रूम का पुलिस फोर्स, बीएसएफ फोर्स शामिल हुआ।

You may also like

Leave a Comment