बुरहानपुर । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्र मिलने का सिलसिला सतत् जारी है। इसी क्रम में बुरहानपुर के प्राचीन उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज को भी आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। जैसे ही क्षेत्रवासियों को आमंत्रण पत्र मिलने की सूचना प्राप्त हुई स्वामी जी को बधाई देने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भक्तजन आश्रम पहुंचने लगे।
बुरहानपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र प्राप्त होने पर स्वामी पुष्करानंद महाराज का स्वागत करते हुए बुरहानपुर का स्वादिष्ट पकवान दराबा देकर महाराजश्री को अयोध्या में प्रभु श्री राम की महाप्रसादी में इसे अर्पित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर महंत पुष्करानंद स्वामी ने कहा की वह प्रभु राम के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्राप्त होने पर गौरांवित अनुभव कर रहे हैं। दिनांक 17 जनवरी को वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे एवं बुरहानपुर की सुख समृद्धि के लिए कामना करके विश्व प्रसिद्ध पकवान दराबा भगवान श्री राम की महाप्रसादी में अर्पित करेंगे।
बुरहानपुर के पकवान दराबा की विशेषता
बहुत परिश्रम करके शुद्ध घी शक्कर रवा मैदे को हाथों से रगड़ कर यह पकवान बनाया जाता है इसकी विशेषता रहती है कि यह 90-100 दिनों तक खराब नहीं होती। इस मिठाई को बनाने का आरंभ बुरहानपुर से हुआ है जिसकी अब देश-विदेश में भी डिमांड बढ़ती जा रही है। जो भी पर्यटक ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में घूमने आतें हैं वह इस मिष्ठान को जरुर चखते है। लोग भी जब कभी अपने रिश्तेदारों से मिलने शहर से बाहर जाते हैं सभी इस मिठाई को ले जाना नहीं भूलते। अब यह विशेष पकवान श्रीराम जी के अयोध्या धाम भी पहुंच रहा हे l