ब
ुरहानपुर म.प्र. । प्रदेश स्तरीय संगठन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ( NJFI) कि बुरहानपुर ज़िला इकाई कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया महानियंत्रक के.सी यादव और प्रदेश अध्यक्ष गुरू दत्ता की सहमति से प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बुरहानपुर जिला इकाई अध्यक्ष पद पर पत्रकार कलीम खान व जिला महासचिव पद पर पत्रकार केतन शर्मा जी की नियुक्ति की है नियुक्ति उपरांत प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलामवाला ने दोनो कि नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (NJFI) निष्पक्ष पत्रकारों के हित कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा आज राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा कि कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया है जल्द ही प्रदेश के कई ज़िलों मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का विस्तार किया जायेगा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा मोर्चा द्वारा पत्रकारों कि मुख्य मांगो को प्रशासन के समक्ष रखेंगे और उनका निरंकरण करने का प्रयास करेंगे कलीम खान को अध्यक्ष व केतन शर्मा को महासचिव बनाए जाने पर सभी पत्रकारों ने शनवारा स्थित रष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के ऑफिस पर पुष्पमाला पहनाकर दोनो को बधाई प्रेसित की पत्रकार शारिक अख्तर,वसीम खान,फैसल समरोज़,सोहेल खान,नदीम उद्दीन,फैज़ान अंसारी,खुर्शीद शैख़,रईस शैख़, आदि अन्य पत्रकार उपस्तिथ थे।