12.1 C
New York
Monday, April 21, 2025

Buy now

spot_img

कांग्रेस ने जिला प्रभारी-सहप्रभारियों में परिवर्तन कर नवीन दायित्व सौंपे श्री पटवारी ने की पूर्व जिला प्रभारी-सहप्रभारी के कार्यों की सराहना हामिद कiजी जी को झाबुआ जिले का पुनः प्रभारी बनाया गया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह जी के निर्देश पर आसन्न लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा संगठनात्मक स्तर पर जिले में नियुक्त जिला प्रभारियों-सह प्रभा

रियों के दायित्वों में परिवर्तन कर नवीन दायित्व सौंपे गये हैं।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जिलों में संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेसजनों को सौंपे गये जिला प्रभारी-सह प्रभारी के नवीन दायित्व निम्नानुसार हैं:- मुरैना-प्रभारी सुनील शर्मा सहप्रभारी अनुरूद्व सिंह, श्योपुर-दिनेश गुर्जर सहप्रभारी रामहरि शर्मा, भिंड-प्रभारी वासुदेव शर्मा, सहप्रभारी अमित राय, ग्वालियर- प्रभारी बैजनाथ कुशवाहा सहप्रभारी पंजाब सिंह यादव, अशोकनगर- प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने सहप्रभारी राजकुमारी रघुवंशी, दतिया-प्रभारी भगवान सिंह तोमर सहप्रभारी सुनील सोनू कुशवाहा, शिवपुरी-लखन सिंह यादव सहप्रभारी उमेश मंगल और प्रेमनारायण यादव, गुना-प्रभारी राघवेन्द्र शर्मा सहप्रभारी आनंद राजपूत, सागर-प्रभारी अवनीश भार्गव सहप्रभारी अजय दांतरे, सागर शहर-प्रभारी राजभान सिंह सहप्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी, छतरपुर-प्रभारी प्रभुसिंह ठाकुर सहप्रभारी राजकुमार चौहान, दमोह-प्रभारी हर्ष यादव सहप्रभारी किरन अहिरवार, पन्ना-प्रभारी अजय टंडन सहप्रभारी धर्मेन्द्र गौतम डब्बू, टीकमगढ़-प्रभारी संजय दुबे सहप्रभारी आदित्य सिंह, निवाड़ी-प्रभारी जितेन्द्र गौर सहप्रभारी जय किसन मांझी, रीवा-प्रभारी सुनील शर्राफ, सतना-प्रभारी विनय सक्सेना सहप्रभारी विनोद शर्मा, सीधी-प्रभारी राजा बघेल सहप्रभारी उमा धुर्वे, सिंगरौली-प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू सहप्रभारी अमरीश मिश्रा, शहडोल-प्रभारी नीरज बघेल सहप्रभारी राजेश चौबे, अनूपपुर-प्रभारी अजय अवस्थी सहप्रभारी शिवराजसिंह ठाकुर, उमरिया-प्रभारी जगदीश सेनी, सहप्रभारी ब्रजेन्द्र शर्मा, डिंडौरी-प्रभारी कदीर सोनी सहप्रभारी त्रिभूवन प्रताप सिंह, जबलपुर-प्रभारी सुनील जैन सहप्रभारी अभिनव ढिमोले, कटनी-प्रभारी वीरेन्द्र द्विवेदी, बालाघाट-प्रभारी रजनीश सिंह सहप्रभारी शशांक दुबे, छिंदवाड़ा-प्रभारी सुनील जायसवाल, मंडला-प्रभारी दिनेश यादव सह प्रभारी आनंद पंजवानी, नरसिंहपुर-प्रभारी विवेक अवस्थी सहप्रभारी राजेश पटेल, सिवनी-प्रभारी समीर खान, नर्मदापुरम-प्रभारी सुखदेव पांसे सहप्रभारी लक्ष्मी नारायण पंवार, बैतूल-प्रभारी आरिफ मसूद सहप्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, हरदा-प्रभारी निलय डागा सहप्रभारी बंटू गुर्जर, भोपाल-प्रभारी प्रियव्रत सिंह सहप्रभारी मनोज कपूर, रायसेन-प्रभारी सुश्री अंजू बघेल सहप्रभारी राजेन्द्र रघुवंशी, राजगढ़-प्रभारी गोविंद गोयल सहप्रभारी सोमिल नाहटा, सीहोर-प्रभारी निशंक जैन सहप्रभारी सोनू शर्मा और जयश्री हरिकरण, विदिशा-प्रभारी अमित शर्मा और सहप्रभारी महेन्द्र गुर्जर, उज्जैन-प्रभारी बाबूलाल यादव, रतलाम-प्रभारी प्रताप ग्रेवाल सहप्रभारी आशीष भूरिया, शाजापुर-प्रभारी कैलाश परमार सहप्रभारी यासिर हसनात सिद्वीकी, देवास-प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान सहप्रभारी अमित दुबे, मंदसौर-प्रभारी अर्चना जायसवाल सहप्रभारी भूरू बापू, नीमच-प्रभारी चेतन यादव सहप्रभारी गजेन्द्र सिसोदिया, आगर मालवा-प्रभारी तरूण बहेती सहप्रभारी प्रदीप सदानी, इंदौर-प्रभारी रवि जोशी सहप्रभारी संजीव सक्सेना, खंडवा-प्रभारी कैलाश कुंडल सहप्रभारी अशलम लाला, बुरहानपुर-प्रभारी अमन बजाज, धार-प्रभारी निर्मल मेहता सहप्रभारी अनीस मामू, झाबुआ-प्रभारी हमीद काजी सहप्रभारी दीपक गुर्जर, खरगोन-प्रभारी जयसिंह ठाकुर सहप्रभारी अंकित पाठक, अलीराजपुर-प्रभारी प्रभु राठौर सहप्रभारी सोहिल निसार, बड़वानी-प्रभारी झूमा सोलंकी सहप्रभारी चंद्रभान चंदेल, पांर्ढुना-प्रभारी रवि भदौरिया, मऊगंज-प्रभारी प्रियदर्शन गौर और मैहर-प्रभारी नारायण प्रजापति और सहप्रभारी मनु मिश्रा को बनाया गया है।
श्री पटवारी ने पूर्व में जिला प्रभारियों सहप्रभारियों को सौंपे गये दायित्व अनुसार उनके द्वारा पार्टी और संगठनात्मक कार्यों में किये गये सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर उनके कार्यों की सराहना की है।

श्रीमान संपादक महोदय मीडिया विभाग
ससम्मान प्रकाशनार्थ मप्र कांग्रेस कमेटी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles