Home बुरहानपुरनेपानगर-बुरहानपुर मार्ग जो कि बसाड से होकर गुजरता हैं अत्यंत भयावह स्थिति में है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।*

नेपानगर-बुरहानपुर मार्ग जो कि बसाड से होकर गुजरता हैं अत्यंत भयावह स्थिति में है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।*

by admin

*कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश महासचिव धीरज करोसिया ने बताया कि बसाड फाटे के पास बसाड नर्सरी के समीप सी.सी.रोड की दोनो पट्टियो के बीच गहरी दरारे बन गयी हैं बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर के अधिकारी आँखे मूंदकर बैठे हुए हैं और किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।*
*करोसिया ने बताया कि हर सडक के निर्माण करने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी होती हैं कि वह उसके मेंटनेंस करे लेकिन ठेकेदारो व्दारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर ऐसे मेंटनेंस से बचा जाता हैं और यहीं इस सडक के घटिया निर्माण में भी नजर आ रहा हैं दरारे इतनी गहरी हैं कि कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती हैं बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर मौन हैं।*
*हमारे व्दारा इस जनहित से जुडे मुद्दे की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गयी अगर इस शिकायत के बाद भी कोई निराकरण नहीं होगा तो कांग्रेस की ओर से लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर को हमारी यथाशक्ति आर्थिक दान दिया जाएगा जिससे वह ऐसे खतरनाक रोडो की मरम्मत करवा सके।*

You may also like

Leave a Comment