Home बुरहानपुर*सरपंच प्रतिनिधि पति नेमीचंद पवार और सचिव पर लापरवाही का आरोप….* *गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं* *ग्राम वासी ने कहा नालिया साफ नहीं होती जिससे मच्छर पनप रहे…*

*सरपंच प्रतिनिधि पति नेमीचंद पवार और सचिव पर लापरवाही का आरोप….* *गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं* *ग्राम वासी ने कहा नालिया साफ नहीं होती जिससे मच्छर पनप रहे…*

by TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

्य प्रदेश के जिला – बुरहानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरगांव मे समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही नालियो को लेकर गांव की निवासी महिला मीराबाई ने कहा कि नालियो की साफ सफाई न होने से मच्छर पनप रहे हैं और नालियां चौंक पड़ी है जिससे नालियों का पानी रोड़ों पर बह रहा है जिसे आने जाने में दिक्कत होती है दूसरी ओर गांव की लीलाबाई ने भी कहा कि सरपंच सचिव गांव में देखते नहीं कई परेशानियों से ग्रसित है पंचायत में जाओ तो पंचायत को ताला लगा होता है सरपंच सचिव को कहो कि नालियों साफ करें तो कहते हैं बस हो जाएगा हो जाएगा और कुछ होता नहीं हम लोग इस बदबू भरी नालोयो से रोजना सामना करना पड़ता है और नालियों का पानी रोड़ों पर बहता रहता है जल्द से जल्द समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए| गांव की महिलाओं ने यह भी कहा की सरपंच इन नालियों की ओर नहीं ध्यान देंगे तो हम जिला पंचायत सीईओ से हमारी गांव की समस्या बताएंगे

You may also like

Leave a Comment