ज दिनांक 30/06/2024 को सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य डाॅ आई ए सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था डाॅयरेक्टर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने पुष्पगुच्छ,श्रीफल व शाल दे कर डाॅ आई ए सिद्दीकी सर को सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने कहा कि प्रो सिद्दीकी सर द्वारा दि गई बहुमुल्य सेवाओं, संस्था व छात्राओं के विकास के लिए किए गए परिश्रम व कार्य एवं आपके मार्गदर्शन में संस्था द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियो को संस्था में हमेशा याद किया जाएगा। संस्था ह्रदय से आपका आभार ज्ञापित करते हुए आप के बेहतर स्वास्थ्य व भविष्य की नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई देते हैं। वरिष्ठ ध्यापक मो इस्माईल सर ने डाॅ आई ए सिद्दीकी सर को पुष्पगुच्छ देकर आप के सेवा काल पुरे होने पर बधाई दी। प्रो आई ए सिद्दीकी सर ने अपने सेवा काल पुरे होने पर ईश्वर व संस्था को आभार ज्ञापित करते हुए अपने अनुभावों को साझा करते हुए अपने कनिष्ठ सहयोगीयो को कठोर परिश्रम, सत्यनिष्ठा व इमानदारी से अपने कार्य को पुरा करने की प्रेरणा देते हुए अपने साथी प्राध्यापको व संस्था प्रबंधन समिति सदस्यगणो के अथक प्रेम, सहयोग व कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थितियों में अपना बहुमुल्य सहयोग व मार्गदर्शन देने के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालक प्रो चन्दकात महाजन ने किया। इस अवसर पर प्रो जयश्री जाधव, प्रो.सविता मिश्रा, प्रो. रितु मालवीय, श्री राम जाधव, फैजान खान , रफीक शेख ओर समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी महाविद्यालय केपी.आर.ओ प्रो. रेहान शेख द्वारा प्रेषित की गई।