-3.3 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

*निर्धन बेसहारा बच्चो की पढ़ाई में मदद कर रही शहर के युवाओं की टीम, तकी बच्चे पढ़ लिख कर रोशन करें शहर का नाम*

ध्यप्रदेश के बुरहानपुर में युवाओं की एक टीम ने निर्धन बेसहारा बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण करीब 2 साल से करती आ रही है टीम जिसका नाम असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी ने
द्वारा इस वर्ष भी करीब 500 बच्चों को किट का वितरण किया गया है जिससे इन्हें पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी।

असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल बासित ओर उनकी टीम ने आज शिक्षा के मैदान में कड़ी मेहनत करते नजर आ राही है।
असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित साहब ने बताया है के पिछले दो सालों से ये जरुरतमंद बे सहारा बच्चों को
स्कूल शिक्षा सामग्री वितरण कर रहे हैं।

इस साल भी इनकी पूरी टीम ने शहर की कई स्कूलों ने सर्वे कियाऔर ऐसे बच्चों को ढूंढा जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास पढ़ाई के लिए कोई सामग्री मौजूद नहीं ऐसे गरीब बच्चों को लगभग 500 किट पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक जिसमें बैग रजिस्टर कॉपी कंपास टिफिन बॉक्स पानी बोतल इन्होंने बच्चों को गिफ्ट किया।

जिसे पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में काफी हद तक आसानी हो सकी और किट मिलते ही बच्चो के चेहरों खुशी से खिल उठे उनके मां बाप ने पूरी टीम को दुवाओं से नवाजा।
हाजी अब्दुल बासित साहब ने बताया कि उनकी टीम का यही उद्देश्य है की मेरे शहर का बच्चा बच्चा पढ़ाई करें और तरक्की करें जिससे बुरहानपुर शहर का नाम रोशन हो।

उनकी टीम में कोषाध्यक्ष आलम अंसारी साहब
सचिव प्रकाश ठाकरे साहब
सैयद तौसीफ मीर साहब
हाफिज अयान साहब
सलीम अंसारी साहब
शेख इब्राहिम साहब
तारिक खान साहब
अनीश खान साहब
अल्फेश अंसारी साहब
आवेश खान साहब
मोहम्मद तमीम
मोहम्मद जैद
जुनैद अहमद साहब आदि साथियों ने भी काफी मेहनत कर इस खिदमत को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles