Home बुरहानपुरजरूरतमंद व्यक्तियो को अपनी ओर से भेंट की व्हीलचेयरे …..

जरूरतमंद व्यक्तियो को अपनी ओर से भेंट की व्हीलचेयरे …..

by admin

िगत कहीं वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक कार्य में सक्रिय शैली कीर द्वारा अपने जन्मदिन (1st जुलाई)के अवसर पर जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हील चेयर देकर उनकी समस्या का कहीं हद तक निराकरण करने में अपना योगदान दिया है यह जरूरतमंद लोग काफी दिनों से व्हीलचेयर ना होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे और उन्हें घर में भी आने जाने में तकलीफ हो रही थी उसी को देखते हुए शैली कीर द्वारा उन्हें अपनी ओर से यह व्हीलचेयर दी गई शैली कीर पिछले कई वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रिय है और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने सभी से यही अपील है कि अपनी खुशियों में से कुछ खुशियां इन जरूरतमंदों को जरूर दें जो हालात और किसी कारण से अपनी ज़रूरतें पूरी नहीं कर सकते है श्री शैली कीर द्वारा किए जा रहे कार्यों को शहर में काफी सराहना की जा रही है

You may also like

Leave a Comment