ुरहानपुर नि.प्र- माधवबाग बुरहानपुर , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर , जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेदिक निशुल्क जाँच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला न्यायाधीश एवं सचिव इन्दुकांत तिवारी के मुख्य आतिथ्य ,समाजसेवी महावीर प्रसाद पहाड़िया के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन से शिविर का शुभारम्भ आदिनाथ जैन मंदीर के बाजू में जैन हेल्थ केयर आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर इंदिरा कॉलोनी पर 79 लोगो की जाँच परामर्श , व् परिक्षण के साथ सम्पन्न हुआ l उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ LDS फुन्कवाल DHO 1 स्वास्थ्य विभाग , जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक ,जायंट्स यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन , जायंट्स फेडरेशन ऑफिसर डॉ फौजिया सोडावाला , अनिल कोराड़े माधवबाग महाराष्ट्र रीजनल हेड के आतिथ्य में व् जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी , जनजाग्रति अध्यक्ष सुनील सलूजा की अध्यक्षता में एवं जायंट्स व् जनजाग्रति संस्था के सदस्य मेहुल जैन , डॉ अशोक गुप्ता ,महावीर प्रसाद बांदिल ,सुमेरा अली , आर एस ठाकुर , कैलाश अग्रवाल ,हरिओम अग्रवाल , रविन्द्र महाजन , अरुण जोशी , डॉ कल्पना पाटीदार , डॉ अतुल पाटीदार ,प्रेमलता साकले ,गणमान्य नागरिक व् उपस्थित परिक्षण कराने वाले रोगियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l
निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश इन्दुकांत तिवारी ने कहा की आप लोगो की संस्थाए जिस प्रकार से यह पुनीत कार्य कर जनमानस को लाभान्वित करने के कार्य कर रही है वह अत्यंत सराहनीय है l आपने कहा की आज आपकी संस्था द्वारा जो स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है इस शिविर में परिक्षण से जितने भी लोग लाभान्वित होंगे वह स्वस्थ्य जीवन जी सकेगे l स्वास्थ्य सेवा सेबढ़कर कोई सेवा नही है l आपकी पूरी टीम इस पुनीत कार्य के लिए बधाई की पात्र है आपने इस शिविर में जो जांचे परिक्षण कराने वाले लोगो के लिए निशुल्क प्रदान की है वह अत्यंत सराहनीय व् पुनीत कार्य है l और ऐसे ही कार्यो के माध्यम से जनमानस को लाभान्वित कराया जा सकता है l शिविर को डॉ LDS फुन्कवाल ने संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को मेडिकल स्वास्थ्य से संबधित लाभदायक जानकारी प्रदान कर सदन को लाभान्वित किया l इस शिविर को महाराष्ट्र रीजनल हेड अनिल कोराड़े ने भी संबोधित किया l इस शिविर में डॉ जीतेन्द्र जैन , डॉ निशा जैन एवं डॉ किरण सिंह ने अपनी निशुल्क सेवाए प्रदान की l इस शिविर का सफल एवं सुंदर संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के हितेश शाह ने किया l कार्यक्रम की जानकारी जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी एवं जनजाग्रति अध्यक्ष सुनील सलूजा ने दी l