बुरहानपुर – ” यह वक्तव्य आज ताप्ती सेवा स
मिति एवम् अपना कर्मशियल क्रेडिट सोसायटी बुरहानपुर व्दारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में दिया। उन्होने कहा कि आज समाज में सकारात्मक विचारों के साथ काम करने वालों की आवश्यकता है। संस्थाओं द्वारा आज मित्रता- दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाया, जिनमे डॉक्टर्स और चार्टेड अकाउन्टेट सम्मिलित है। डॉ. रमेश सोमानी नेत्र विशेषज्ञ को दीर्घकालीन सेवा के लिये ताप्ती सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत तथा सोसायटी के नीरज कक्कड़ एवम् मनोज अगनावी ने सम्मानित किया। युवा डॉक्टर दिव्येश लाड़ (M.D. मेडीसीन) का सम्मान धर्मेन्द्र सोनी, अताउल्लाखान, शरद मोरे, संजय महाजन व्दारा, डॉ, निमिषा नीरज कक्कड (दंतरोग विशेषज्ञ) का सम्मान श्रीमती प्रेमलता साकल्ले, जय गंगराड़े, शरद जैन व्दारा, तथा युवा सी० ए० यश प्रफुल्ल बरडिया का सम्मान ताप्ती सेवा समिति के संरक्षक राजीव खेड़कर, अध्यक्ष सरिता भगत तथा मेडीकल रिप्रेजेन्टेटीव एसोसिएशन के राजीव श्रीवास्तव तथा योगेश मनचंदानी द्वारा किया गया। साथ ही कु० मुस्कान नीरज कक्कड़ CA का सम्मान अताउल्ला खान साहब, एवम् अजय राठौर के साथ मिलिन्द जैस्वाल व्दारा किया गया। CA राहुल छाबड़िया को विजय राठौर, विवेक हकीम, नीरज कक्कड़ व्दारा सम्मानित किया । इस अवसर पर समाजसेवी एवम् ताप्ती सेवा समिति बुरहानपुर के संरक्षक राजीव खेडकर “सौरभ” ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत देश युवाओं का देश है तथा युवा उर्जा को देश हित एवम् समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा आज सहकारी सोसायटी एवम समाज सेवी ताप्ती सेवा समिति ने देकर उन्हें सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर मेडीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अगनानी, सोसायटी के संचालक शरद मोरे, पार्षद आशिष शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ट संचालक रावसाहेब सुराजी पाटील, धामनगाँव, भागवत जैस्वाल, चापोरा ने अपना आशिर्वाद देते हुए सम्मानित युवाओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम में अपना क्रेडीट सोसायटी, ताप्ती सेवा समिति, एवम् मेडीकल रिप्रेजेन्टेटीव एसोसिएशन के सदस्यों के साथ हरीभाऊ बोरसे, प्रफुल्ल बरडिया, हेमन्त शिन्दे, रामदास सगरे, कृष्णेदु डे के साथ अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।