बुरहानपुर (म.प्र.) विगत दो दिनों में जो बांग्लादेश में हालात बदले वह पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। इसको लेकर महिला कॉग्रेस बुरहानपुर ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया बांग्लादेश की निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना का देश छोड़कर जाना, सड़कों पर हो रही आगजनी और इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है इस्कॉन मंदिर को नुक्सान पहुंचाया जाना, भारतीयों पर हमले की खबरें इससे सभी चिंतित हैं। महिला कॉग्रेस बुरहानपुर प्रधानमंत्री जी भारत सरकार से आग्रह करती है वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर यादव और सदस्य उपस्थित थे।