फतेपुरा तालुक के माधवा प्राइमरी स्कूल पटांगण में 78वां तालुक स्तरीय स्वतंत्रता दिवस गौरव और गौरव के साथ मनाया गया फतेपुरा तालुक के वरिष्ठ पत्रकार शब्बीरभाई सुनेलवाला ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता का बेहतरीन काम किया है हमारे वोट विभाग और हमारे तालुक का गौरव दाखील बधाई के पात्र हैं तथा सर्वोत्तम एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशासन द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मामलातदार एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट एन एस वसावा द्वारा सम्मानित किया गया।