*
बुरहानपुर म. प्र। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा तहसीलदार रामलाल पगारे जी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी गई। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के समस्त पदाधिकारीयों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रामलाल पगारे का जन्मदिन केक काटकर पुष्पगुच्छ देकर मनाया। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महसचिव, मुख्य संगठक एवं प्रदेश प्रभारी तफज़्ज़ूल हुसैन मुलायमवाला, जिला अध्यक्ष कलीम खान,ज़िला सचिव फैसल समरोज़, सहसचिव मोहम्मद इमरान, राहिल हुसैन,सोहैल खान आदि पत्रकार मौजूद थे।*