*बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा*

TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

September 11, 2024

ध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाहन पर बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में किसानों की फसल सोयाबीन के दाम 6000 रूपए प्रति क्विंटल किए जाने एवं उबैद उल्ला ने बताया के भाजपा के मेनिफेस्टो में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपया और धान का मूल्य ₹3100 किया जाएगा किंतु चुनाव जीतने के बाद भाजपा अपने वादों से मुकर गई और किसानों को धोखा दिया और मुख्यमंत्री जी ने रीवा में पंचायती राज सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में कहा था कि प्रदेश के किसानों की आय दुगनी कर दी गई है जो की सरासर झूठ है जबकि किसानों की आय 2015-16 की तुलना में घट गई है आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के समर्थन में रहेगी इसको लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागियअधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष रिंकू टाक ,नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इकराम अंसारी गब्बू सेठ, महिला जिला अध्यक्ष सरिता भगत पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी शर्मा, पार्षद इस्माइल अंसारी, पार्षद अब्दुल्ला अंसारी, सरपंच हेमंत पाटील, पार्षद इनाम अंसारी, पार्षद विनोद मोरे, पार्षद रईस मंसूरी, पार्षद मुज्जू मीर, पार्षद शाहिद पार्षद,जहीर अब्बास पार्षद, मुकेश महाजन, पार्षद कैलाश अशेरकर, शैली कीर, मुशर्रफ़ खान, रफीक गुल मोहम्मद, राजू महाजन ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी,नितिन गवले,सुखलाल सिरसाट सचिन व्यास, गुलाम महबूब, निखिल खंडेलवाल, संजय चौकसे,, शेख रुस्तम, आशीष भगत राजेश भगत, नौशाद अहमद,जलीस अंसारी, रमेश सिरसाट ,हुज़ैर अंसारी ,जफर इकबाल, नुसरत अंसारी, गुलाम मनिहार, आदिल अंसारी ,शाहरुख खान, शरीफ तड़वी, तस्लीम खान, अमूल जोहरे, कमलेश इंगले, जुबेर अंसारी, रफीक खोखर आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!
जय जवान। जय किसान

Sharing Is Caring:

Leave a Comment