फतेपुरा तालुका के मुख्यालय फतेपुरा नगर स्थित फतेपुरा तालुका कांग्रेस कार्यालय में आज महात्मा गांधीजी की जन्म जयंती मनाई गई, महात्मा गांधीजी की तस्वीर पर फूलों की माला है एवं सुत की मला पहनाई गई इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रघुभाई मछार तालुका कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शांतिलाल भाभोर पूर्व अध्यक्ष गोविंदभाई परमार तालुका कांग्रेस समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुभाषभाई पारगी सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र फतेपुरा रोगी कल्याण समिति के सदस्य शब्बीरभाई सुनेलवाला एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे