-8.5 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम संपन्न जिसमें बुरहानपुर के वरिष्ठ पत्रकार शकील खान वैश्विक ग्लोबल डिजिटल मीडिया का अवार्ड दिया गया

राजधानी दिल्ली के मध्यप्रदेश स्टेट भवन में शुक्रवार को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में श्री जस्टिस तलवंत सिंग(फॉर्मर ) DHC, गेस्ट्स हॉनर श्रीमती सत्या बेन, फॉर्मर एनसीएससी श्री टी पी अग्रवाल, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, गणमान्य सहित विभिन्न राज्यों के पत्रकार शामिल हुए, इस दौरान एंकर रूचि सिंह ने एंकरिंग की, उन्होंने शानदार एंकरिंग से JAI ग्लोबल अवार्ड कार्यक्रम सम्पन्न कराया, जिसमें खंडवा के मसूद जावेद क़ादरी को बेस्ट डिजिटल मीडिया वैश्विक अवॉर्ड और बुरहानपुर के श्री शकील खान को भी वैश्विक ग्लोबल डिजिटल मीडिया का अवॉर्ड दिया गया हैं, पत्रकार शकील खान ने अवॉर्ड हासिल किया सभी का आभार माना, शकील खान ने मंच से कहा पत्रकार खुलकर अपनी बात रख सकते हैं, पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए, पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी बनना चाहिए, साथ ही सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलना चाहिए, वरिष्ठ संपादक पत्रकार मसूद जावेद क़ादरी ने अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद मंच से कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारीगण तथा सभी मंचासिन आगंतुकों को धन्यवाद दिया, उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश से 2 पत्रकार जावेद क़ादरी और शकील खान को जो वैश्विक ग्लोबल सम्मान में शिल्ड और प्रमाण पत्र दिया उसके लिए मैं और पत्रकार साथी फेडरेशन का शुक्रगुजार हूँ, खास तौर से आदरणीय डॉक्टर सेठी सर का जिनके प्रयास से दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में शानदार आयोजन किया गया, श्री जावेद क़ादरी ने आगे बताया कि आज की विषम परिस्थिति में पत्रकारों को अपने चौथे स्तंभ को बरकरार रखते हुए निडर होकर सत्य और सच्ची ख़बरों को प्रसारित व प्रकाशित करके के शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हैं, इससे व्यवस्था में सुधार भी होता हैं, खबरों का असर पड़ता है।

बता दें कि शकील खान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर पत्रकार गणेश दूनगे, शारिक अख्तर, बंटी नागौरी, सोनू सोहले, सोहेल अहमद, मोहम्मद इमरान, फैसल सहित पत्रकारों ने बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles