गृहमंत्री अमित शाह व्दारा संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अम्बेडकर पर राज्यसभा में दिए बयान से उत्पन्न हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा हैं।इसी बयान के विरोध में दि यंग अम्बेडकर मिशन फेडरेशन ने बैनर के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज की हैं।

TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

January 6, 2025


दि यंग अम्बेडकर मिशन फेडरेशन अध्यक्ष धीरज करोसिया ने बताया गृहमंत्री अमित शाह व्दारा राज्यसभा में बाबा साहब के ऊपर दिए गये अपमानजनक बयान का दि यंग अम्बेडकर मिशन फेडरेशन सहित बाबा साहब के समस्त अनुयायी विरोध कर रहे हैं।
फेडरेशन व्दारा कुछ दिनों पूर्व महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को पत्र लिख गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर आपत्ति दर्ज की गयी थी अब फेडरेशन व्दारा इसी विरोध को आगे बडाते हुए व्दारा स्थानीय अम्बेडकर चौराहे पर एक बैनर लगाया गया हैं जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं इस बार बार अम्बेडकर लिखकर यह संदेश दिया गया हैं कि “अम्बेडकर फैशन नहीं पैशन (जुनून) है।”
करोसिया ने बताया कि दि यंग अम्बेडकर मिशन फेडरेशन व्दारा कोर कमेटी की एक बैठक लेकर यह निर्णय लिया गया हैं कि संसद के आगामी बजट सत्र से पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सदस्यों सहित मध्यप्रदेश विधानसभा के सभी विधायको को फेडरेशन व्दारा एक पत्र भेजा जाएगा जिसके माध्यम इन सभी संवैधानिक पदो पर बैठे व्यक्ति से अनुरोध किया जाएगा कि संसद और विधानसभा के माध्यम से दबाव बनाकर गृहमंत्री अमित शाह को बाबा साहब पर दिए गये अपमानजनक बयान पर विरोध को जारी रखा जाए जिससे भविष्य में संविधान निर्माता बाबा साहब पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले हजार बार सोचे।
कोर कमेटी की इस बैठक में राजकुमार चाकरे,राहुल तायडे,रामू करोसिया,सुनिल कासारे,अजय पगारे,दिनेश गोमटे,दिपक गव ई,दिपक अढाले,सचिन सूरदास, गौतम अटकडे,विजय पगारे,अजय इखारे सहित फेडरेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment