बुरहानपुर। विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यांे और अशोसंरचना के विकास कार्यांे के लिए 1 करोड़ 65 रूपए की सौगात दी है। इसमें मुख्य रूप से शनवारा चौराहा से लालबाग चौराहा तक स्थित मुख्य मार्ग के मध्य रोड डिवाईडर रैलिंग निर्माण के साथ विभिन्न वार्डों में मार्गों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई है। स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं क्षेत्रवासियों ने श्रीमती चिटनिस द्वारा दी गई सौगात के लिए धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत-अभिनंदन किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नीशील हूं। जहां शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों को विकास कार्य के लिए स्वीकृति जारी की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास के कार्य हो रहे है। श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दुहराते हुए क्षेत्र की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जिससे विकास की गति और तेज हुई है।
लालबाग से शनवारा मार्ग स्थित डिवाईडर पर 50 लाख की लागत से होगा रेलिंग निर्माण
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग अतिव्यस्त मार्ग है। लालबाग रेलवे स्टेशन रोड होने के साथ-साथ बड़ी आबादी इस रोड से आवागमन करती है। मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग नहीं होने के कारण मार्ग से मवेशियों का विचरण बना रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण किया जाना अत्यंत जरूरी हो गया था। तत्काल शासन को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद शासन से विधायक विशेष निधि से उक्त कार्य हेतु 50 लाख रूपए की स्वीकृति मिल गई है। अब मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकेंगी।
1 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से विभिन्न वार्डों में होगा मार्गों का निर्माण
इसी प्रकार श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विभिन्न बुरहानपुर नगर सीमा अंतर्गत अनेक वार्डों में आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 15 लाख रूपए की सौगात क्षेत्रवासियों को दी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 39 राजीव वार्ड की शिव कॉलोनी पटेल टिम्बर मार्ट से ताईमाई घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख, श्री किशोर भंगार वाले के घर से सामुदायिक शौचालय तक सी सी रोड निर्माण के लिए 8 लाख, गुलाबगंज वार्ड में कमरूशाह घर से श्री तिवारी के घर तक सी सी रोड निर्माण के लिए 3 लाख रूपए स्वीकृत किए है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 41 के इंदिरा कॉलोनी में इंदिरा कॉलोनी वार्ड किसन रॉय के घर के सामने सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख, दिपक जयसिंघानी के घर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, इंदिरा नगर गांधी नगर में किशोर सोनी के घर के सामने वाला रोड सी सी रोड निर्माण हेतु 10 लाख, वार्ड क्रमांक 47 शिवाजी वार्ड में विजय भावसार के मकान से रामदास सुरवारे के घर तक सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड क्रमांक 40 सिंधीबस्ती में गिरधारी केशव के घर के पास सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख, वार्ड क्रमांक 18 सरदार पटेल वार्ड में डोलेमियां मस्जिद से सिंगाजी मंदिर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख, दुर्गा साईकल वाले के घर से खेरखानी तक सीसी रोड निर्माण हेतु 9 लाख, नवदुर्गा मंदिर के पीछे से हेमलाल महाजन के घर तक सिवरेज लाईन एवं सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख, वार्ड क्रमांक 8 डॉ.अम्बेडकर वार्ड में पासी मोहल्ले में परकोटे के गेट से नदी की ओर जाने वाला मार्ग को सीसी रोड निर्माण हेतु 14 लाख, वार्ड क्रमांक 45 गुलाबगंज में संजीवनी क्लिनिक से साईबाबा मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति जारी कर क्षेत्रवासियों को सौगात प्रदान की है।
दिनांक:- 10 जनवरी 2025
01