राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष बने मेटकर,जल्द करेंगे अपनी कार्यकारिणी का विस्तार
पत्रकारों के हित मे कार्य करने वाला प्रदेश स्तरीय संगठन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा की शनिवार को बैठक शानवारा स्थित मीडिया हॉउस मे संपन्न हुई। पूर्व ज़िला अध्यक्ष कलीम खान की अनुशंसा पर महानियंत्रक केसी यादव और प्रदेश अध्यक्ष गुरु दत्ता व प्रदेश प्रभारी और महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला की सहमति ज़िला अध्यक्ष पत्रकार बनवारी मेटकर को नियुक्त किया गया। इसके उपरांत सभी ने बनवारी मेटकर का पुष्पमाला से स्वागत कर उन्हे बधाई प्रेषित की। मेटकर ने सभी का आभार माना और कहा कि वह जल्द अपनी ज़िला कार्यकारिणी घोषित करेंगे आगे कहा की राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के नेतृत्व मे पत्रकारों के हित मे कार्य करेंगे और संगठन को नये आयाम देंगे प्रदेश प्रभारी और महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने भी मेटकर बधाई दी और कहा पूर्व जिला अध्यक्ष कलीम खान को जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी मे उच्च स्थान देंगे इस अवसर पर पत्रकार नौशाद नूर,प्रवीण वाने,सादिक अख्तर, रफ़ीक़ अंसारी,कन्हैया पाटिल,रईस शेख, फैसल समरोज़,सोहैल खान,राहिल हुसैन,फैज़ान अंसारी आदि मौजूद थे