बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत वार बैठकें अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में 1 और 2 फरवरी को

TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA

January 30, 2025

बुरहानपुर। विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की उपस्थिति में 1 और 2 फरवरी 2025 को जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें होगी। बैठक में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों की सुविधा के लिए ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा, शासकीय क्रियान्वयन, आगामी पंचायतों की विशेष कार्ययोजना, जनसमस्याओं के निराकरण, समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत क्षेत्र वार बैठकें आयोजित होगी। इसमें सुचारू रूप से क्रियान्वयन संबंधी विचार-विमर्श कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत वार क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला व जनपद पंचायत सदस्यगण, एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर एवं पटवारी एवं वन विभाग का अमला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 फ़ोफनार क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों की बैठक 1 फरवरी 2025 शनिवार को प्रातः 11 बजे बजे से सामुदायिक भवन फोफनार में होगी।
2 फरवरी 2025 रविवार को बुरहानपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 गड़ताल क्षेत्र, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 मगरूल एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बहादरपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगी। इसी प्रकार 2 फरवरी को ही 6 ईच्छापुर अंतर्गत ग्रामों की बैठक दोपहर 3 बजे से ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगी।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुँचे, इसी मूल ध्येय को लेकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ताकि केन्द्र एवं राज्य की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा सके। इसी प्रकार ग्रामों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा,
शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन, आगामी पंचायतों की विशेष कार्ययोजना, जनसमस्याओं के निराकरण एवं समाधान सहित इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

दिनांक:- 30 जनवरी 2025
01

Sharing Is Caring:

Leave a Comment