बुरहानपुर – उपरोक्त विचार यहां ए आई एम् ई एम् के जिला स्तरीय नेता एवं स्थानीय संस्थापक सैय्यद सलीम आलम ने प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली स्थित विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं भाजपा इस चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय पर आक्रमण करते हुए दिखाई दे रही है वहीं ए आई एम् ई एम् पार्टी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर ओखला और मुस्तफाबाद से उसके प्रत्याशी चुनाव में खड़े किए हैं इस चुनाव में पार्टी के औरंगाबाद हैदराबाद , मुम्बई और उत्तर प्रदेश के अनेक नेताओं ने यहां चुनाव प्रचार किया और अपने उद्बोधन में भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को केवल कांग्रेस अकेले नहीं हरा सकती केवल स्वयं को सेकुलर कहने से कोई पार्टी सेकुलर नहीं बन जाती उसे सेकुलर दिखाई भी देना चाहिए l कांग्रेस सेकुलर पार्टी दिखाई नहीं दे रही है
सैय्यद सलीम आलम ने कहा कि दिल्ली भारत का दिल है या देश की राजधानी है यहां के बुद्धिजीवी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा का हिंदुत्व और कांग्रेस का सेकुलरिज्म देश की इस नकली पार्टी को नीचे नहीं दिखा सकते l उन्हें हराने के लिए एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो संविधान में और देश की धर्मनिरपेक्षता में और प्रजातंत्र के आधार पर संचालित होती रही है l आम आदमी पार्टी ए ए आई एम् ई एम् को अच्छी तरह समझ गई है कि यह पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाकर उन्हें जितने नहीं देगी यही कारण है कि पार्टी के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के कई नेता दिल्ली पहुंचे जिन्हें वहां के मतदाता गंभीरता से सुन रहे हैं यहां तक की ब्राह्मण समुदाय के भी अनेक नेताओं ने यहां पहुंच कर ए आई एम् ई एम् के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है सैय्यद सलीम आलम ने कहा कि मैं विगत दिनों दिल्ली स्थित उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा था मैंने वहां यह अनुभव किया कि आम मतदाता ए आई एम् ई एम् के प्रत्याशियों को गंभीरता से ले रहे हैं मतदाताओं को यह कहते हुए सुना गया कि आगामी 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आएंगे तब मतदाता अपनी आवाज बुलंद करने के लिए ए आई एम् ई एम् के इन दोनों प्रत्याशियों को विजई बनाकर विधानसभा में भेजेगा l मतदाताओं को इस बात पर पूरा विश्वास है कि यह प्रत्याशी विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पूरी दबंग नेता से जनता की मिसाल रख सकते हैं और रख सकेंगे l दिल्ली में सरकार बीजेपी कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में से किसी की भी पार्टी की बने किंतु जनता की समस्याओं को रखने में ए ए आई एम् ई एम् के विधायक पूरी ताकत से काम करेंगे l
