शासकीय प्रायमरी स्कूल हतनूर के बच्चों को दी कानूनी जानकारी

admin

July 19, 2023

बुरहानपुर/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा शासकीय प्रायमरी स्कूल हतनूर में विद्यार्थियों के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का अधिकार, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर उपस्थित बच्चों को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमंे हमारे आसपास के वातारण को स्वच्छ रखना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पैधारोपण भी करना चाहिये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक द्वारा संविधान के मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर जानकारी दी गई। शिविर उपरांत शाला परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्रायमरी स्कूल के शिक्षक श्री आशीष वाणी, श्री योगेश पाटील, श्रीमती शिल्पा शेवाले, श्री चुन्नीलाल उपाध्याय, श्रीमती सुरेखा सरोदे सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment