Home मध्यप्रदेशभारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, खाट पर लिटाकर मरीज को पड़ रहा ले जाना

भारी बारिश की वजह से टूटे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, खाट पर लिटाकर मरीज को पड़ रहा ले जाना

by admin

मनकुंवर नदी पर बना पुल कुछ महीने पहले टूट गया था । लोगों के आवागमन को सुचारू बनाने वहीं पास में एक डायवर्टेड पुल बनाया गया था । यह पुल भी भारी बारिश की भेंट चढ़ कर टूट गया । वैसे ही बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बहुत दूभर होता है । ऐसे में जिला मुख्यालय से जुड़ने वाले 15 गांवों के बाशिंदों पर पुल टूटने से दुबले पर दो आषाढ़ की कहावत चरितार्थ हो रही है । एक ओर जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है वहीं इसका असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ा है । वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक मरीज को एंबुलेंस से उतारकर खटिया के सहारे नदी पार कर रहे हैं । दरअसल यह व्यक्ति जो बीमारी के कारण चलने फिरने लायक नहीं है, बालाघाट से इलाज कराने के बाद एंबुलेंस में वापस घर जा रहा था । लेकिन पुल टूटा होने की वजह से उन्हें ये युक्ति भिड़ानी पड़ी ।

You may also like

Leave a Comment