दिल्ली से हिमाचल के शिमला मनाली जाने का है प्लान, जान लें वहां कैसे हैं हालात

admin

July 24, 2023

दिल्ली से हिमाचल के शिमला या मनाली जाने का है प्लान, जान लें वहां कैसे हैं हालातImage

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बेहद ही खतरनाक हालात बने हुए हैं. हालात ये हैं कि चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले नेशनल हाईवे-5 पर जगह-जगह पर हाईवे का हिस्सा पहाड़ियों पर हो रहे कटाव और लैंडस्लाइड की वजह से धंस चुका है या फिर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. कई जगह पर ट्रैफिक को एक ही लेन से निकाला जा रहा है लेकिन ये भी बेहद खतरनाक है.

चंडीगढ़ से हरियाणा के पंचकूला होकर आगे जैसे ही हिमाचल प्रदेश की सीमा में दाखिल होते हैं तो वहां पर परवाणू के पास हाईवे का एक हिस्सा तो पूरी तरह से लैंडस्लाइड की वजह से धंस चुका है. वहीं जो हाईवे का बाकी हिस्सा बचा है उस पर भी जगह-जगह खतरनाक दरारें आई हुई है और ये हाईवे भी कभी भी जमींदोज हो सकता है.

Himachal Pradesh Highways

चंडीगढ़ से हरियाणा के पंचकूला में दाखिल होने के बाद जैसे ही हिमाचल प्रदेश के परवाणू की सीमा में दाखिल होते हैं तो वहीं पर ही दतियार स्लाइडिंग पॉइंट पर भी हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह से पहाड़ी में जमींदोज हो चुका है और दूर से देखते ही बेहद ही खतरनाक दिखाई दे रहा है.

Himachal Pradesh

जहां-जहां चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे धंस चुका है और हाईवे पर दरारें पड़ी है वहां पर ट्रैफिक को एक लेन से निकाल कर हाईवे को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. जगह-जगह पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान लगाए गए हैं और जवानों को सख्त निर्देश है कि तेज बारिश होने की स्थिति में तुरंत ही लैंडस्लाइड और हाईवे धंसने की आशंका के चलते ट्रैफिक को रोक दिया जाए.

पुलिसकर्मियों ने बताया कि चंडीगढ़ से शिमला को जोड़ने का यही मुख्य हाइवे है इसके अलावा कुछ अल्टरनेट रूट है लेकिन वहां पर भारी वाहन नहीं जा सकते और वो रूट भी बारिश के दौरान लैंडस्लाइड की वजह से खतरनाक हो सकते हैं.

Landslide In Himachal Pradesh

चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर जहां-जहां खतरनाक स्लाइडिंग पॉइंट्स है वहां पर जिला प्रशासन के द्वारा पोस्टर लगाकर लोगों को चेताया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से हाईवे ट्रैफिक की आवाजाही के लिए खुला रहे लेकिन अगर आने वाले दिनों में और भी तेज बरसात होती है तो इस हाईवे पर भी स्थिति कुछ मनाली की तरह ही भयावह बन सकती है.

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment