-10.3 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

पाकिस्तान गई अंजू के पिता के दावों को पड़ोसियों ने नकारा, किए चौंकाने वाले खुलासे

 

पाकिस्तान गई अंजू के पिता के दावों को पड़ोसियों ने नकारा, किए चौंकाने वाले खुलासे

पिता ने पाकिस्तान गई अंजू को बताया सनकी, पड़ोसियों ने बताया गलत

भारत की रहने वाली अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद उसे लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू के पिता गया प्रसाद ने दावा किया था कि उनकी बेटी सनकी है. लेकिन उनके दावे को उनके पड़ोसियों ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद अंजू का अपने मायके वालों से कम ही संपर्क है. वो कभी-कभी कभार ही अपने पिता के यहां आती हैं. बता दें कि अंजू की प्राथमिक शिक्षा ग्वालियर में टेकनपुर में हुई है.

अंजू के साथ पढ़ने वाली सहेली की बुजुर्ग मां शांति बाई ने टीवी 9 भारतवर्ष को बताया कि अंजू एक सामान्य महिला है. उसके पिता का उसके सनकी होने का दावा गलत है. हालांकि उन्होंने भी उसके पाकिस्तान जाने के कदम को गलत ठहराया. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि अंजू काफी मिलनसार था. वहीं अंजू का ग्वालियर में टेकनपुर से कनेक्शन सामने आने के बाद आंतरी थाना पुलिस उनके पिता गया प्रसाद के घर पहुंची. गया प्रसाद से क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी पुलिस ने मीडियाकर्मियों को नहीं दी.

पाकिस्तान पहुंची अंजू मीणा

बता दें कि पाकिस्तान से सीमा हैदर नाम की महिला भारत आई है. वो ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए नेपाल से अवैध तरीके से भारत पहुंची. इस मामले में यूपी एटीएस भी उससे पूछताछ कर चुकी है. अब भारत से अंजू मीणा नाम की लड़की नसरुल्लाह नाम के शख्स से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. ये मामला भी काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इन दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए थी.

विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची

बताया जा रहा है कि अंजू के पिता गया प्रसाद काफी समय पहले धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन गए थे. वो अब गया प्रसाद थॉमस हो चुके हैं. जब उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए. बता दें कि 21 अंजू का विवाह राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद मीना से हुआ था. वो 21 जुलाई को विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची है. अंजू के पति ने बताया कि वो घर से ये कहकर निकली थी वो जयपुर अपनी दोस्त में मिलने जा रही है लेकिन वो पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान ने उसने वॉइस नोट भेजा कि वह लाहौर में है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles