
बुरहानपुर प्रेस, बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारतें एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आसिफ प्रोडक्शन (भारत) लगातार 55 वर्षों से मुमताज फेस्टिवल का आयोजन करते आया है इस वर्ष भी 10 जून को होटल अंबर के हाल में सुबह 10:00 से 2:00 तक सेमिनार का आयोजन रखा गया है जिसमें बड़े-बड़े एतीहासीकार और बाहर से पधारे मेहमान बुरहानपुर के इतिहास पर और पर्यटन को बढ़ोतरी के विचार रखेंगे सेमिनार में एक महान अवॉर्ड फंक्शन रखा गया है जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एवं समाजसेवी करीब 60 -70 पुरुष महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, शाम 5:00 बजे राजा जय सिंह की छतरी पर स्वधर्म प्रार्थना होगी शाम 6:00 बजे आहू खाना के पास जैनाबाद में मुमताज महल की प्रथम कबर पर फूलों की चादर पेश होगी और 10 जून ही को एक विराट महान ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा और मुमताज फेस्टिवल की एक महान कलाकार को ब्रांड एंबेसडर का ताज पहनाया जाएगा और रात्रि भर मुशायरा होगा यह प्रेमलता सांकले अध्यक्ष लीनेस क्लब उड़ान ने सूचना प्रदान की































शिक्षा के क्षेत्र में खंडवा, बुरहानपुर की एकमात्र शोध निर्देशिका, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में रजिस्टर्ड डॉक्टर निकहत अफरोज, प्राचार्य डॉ जाकिर हुसैन शिक्षा महाविद्यालय, बुरहानपुर के निर्देशन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा एम. ओ. यू. के अंतर्गत डॉ. बी. आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी, महू की शोधार्थी रीना राय, इंदौर को शिक्षा संकाय के अंतर्गत विषय “A Comparative Study on Social Intelligence and Emotional Intelligence for development of College Students in Indore District “ पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित किया गया हैl उनके शोध कार्य से पता चलता है कि

