बुरहानपुर/ समस्त कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। यह निर्देश आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सभी विभागांे को दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया जाये। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वसूली कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नेपानगर तथा एसडीओ फोरेस्ट को निर्देश दिये कि वन अधिकार संबंधी पट्टों का सत्यापन करने हेतु शेड्यूल तैयार कर प्रस्तुत करें।
जनजातीय कार्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना, आयुष्मान कार्ड, ईकेवायसी सहित समय-सीमा पत्रकों की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि, पत्रकों का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंघाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
admin
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में, किसानोें के विकास के लिये हुआ गहन मंथन
बुरहानपुर/ कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर की 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज संपन्न हुई। सभी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मिलकर कृषि क्षेत्र में काम करेगें तो किसानों की आय निश्चित ही दुगुनी होगी। किसान यदि नवीनतम तकनीकी से खेती करें, तो उनकी उपज भी अवश्य बढे़गी। कृषि क्षेत्र मंे आगे बढ़ने के लिये जिले में अपार सम्भावनाएं है।
किसानों को नई-नई तकनीक बताई जाये तथा कृषि विविधीकरण की ओर बढ़ा जा सकता है। डॉ संदीप कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके बुरहानपुर द्वारा छः माह की रबी अक्टूबर 2022 से जून 2023 तक का प्रगति प्रतिवेदन एवं खरीफ जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतिकरण के उपरांत सदस्यों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये। डॉ ए.ए.राउत वैज्ञानिक कृषि तकनीकी अनुसंधान अनुप्रयोग संस्थान, जबलपुर ने कहा कि जिले मंे नई तकनीकियों का समावेश किसानों के प्रक्षेत्र पर करें जिससे कि किसानों की आय मे वृद्धि हो।
बैठक में जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन एवं मोटे अनाज के प्रशिक्षण देने, ज्वार की खेती, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, गेंहूँ और चने का बीज उत्पादन करने, खाद प्रसंस्करण संबंधी प्रशिक्षण देने, मशरूम की खेती हेतु प्रशिक्षण देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर सोशल नेशनल मिशन अध्यक्ष श्री हमीद काजी, डीन कृषि महाविघालय खण्डवा डॉ आर.आई सिसोदिया, कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी खण्डवा श्री राजेश, उप संचालक कृषि श्री मनोहर सिंह देवके, उप संचालक उद्यानिकी श्री बी. एस. चौहान, उन्नतशील कृषक श्री सुभाष दामू पाटिल, गुलई, श्री संजय चौकसे लालबाग, श्री भास्कर महाजन, श्री सुभाष सतारकर, शेखापुर, श्रीमति उषा उदलकर, शाहपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री कार्तिकेय सिंह, श्रीमति मोनिका जायसवाल, श्रीमति मेघा विभूते, श्री अमोल देषमुख, श्री राहुल सतारकर, श्री संदीप राठौड, श्री मोहम्मद तौहीद, श्री सैय्यद नावेद एवं श्रीमति आफरीन सैय्यद उपस्थित रहे।
बुरहानपुर/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा शासकीय प्रायमरी स्कूल हतनूर में विद्यार्थियों के मध्य विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ल ने बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का अधिकार, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर उपस्थित बच्चों को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमंे हमारे आसपास के वातारण को स्वच्छ रखना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पैधारोपण भी करना चाहिये।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक द्वारा संविधान के मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर जानकारी दी गई। शिविर उपरांत शाला परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्रायमरी स्कूल के शिक्षक श्री आशीष वाणी, श्री योगेश पाटील, श्रीमती शिल्पा शेवाले, श्री चुन्नीलाल उपाध्याय, श्रीमती सुरेखा सरोदे सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही।