फतेपुरा तालुक के मुख्यालय फतेपुरा नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल फतेपुरा जातीय भेदभाव अत्याचार निवारण समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष डॉ. राधिकाबेन डामोर डेंटल सर्जन रेणुकाबेन मछार, वसंतीबेन पारगी, सुरेशभाई पांचाल, किरणभाई बारिया और शब्बीरभाई सुनेलवाला को सदस्य नियुक्त किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफरल अस्पताल फतेपुरा के अधीक्षक डॉ. राठवा ने सभी सदस्यों को बधाई दी।
TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA
बुरहानपुर जिले में हेलों की टक्कर के नाम पर कब तक होगा पशुओं पर जुल्म ? मेलों के नाम पर हो रही है हेलो की टक्कर का जवाबदार कौन
बुरहानपुर- बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन मेलों के नाम पर हेलों की टक्कर का आयोजन होते रहता है, क्या ये पशु क्रूरता की श्रेणी मे नही आता ? इसका जवाबदार कौन है ? मेला समिति, पशु पालक, शासन प्रशासन या यहाँ के जनप्रतिनिधि ? या ये सभी संयुक्त रुप से जिम्मेदार हैं ? मेले आयोजित हो जाने के बाद कार्यवाही क्यों होती हैं ? , पहले ही क्यों रोका नहीं जाता, हेलो की टक्कर को होने ही ना दिया जाए और यदि होती है तो इसके लिए संयुक्त रुप से मेला समिति, हेलो के मालिक, टक्कर क्षेत्र पुलिस थाना एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जवाबदार रहेंगे, केवल हेला मालिक और समिति पर कार्यवाही करने से कुछ नहीं होगा।
वाहिद अली- ( पशु सेवक एवं समाज सेवक)
ठाकुर शिवकुमारसिंह फार्मेसी कॉलेज के सेकड़ो विद्यार्थियों ने रोटी बैंक लाभार्थी बुजुर्गो से मुलाक़ात की
बुरहानपुर रोटी बैंक द्वारा विगत पांच वर्षो से निराश्रित गरीब बुजुर्गो के भोजन की व्यवस्था निरंतर की जा रही है. इस परमार्थिक सेवा को शहर के हजारों दान दाताओ का नियमित सहयोग मिलता रहता है. इस सेवा के साक्षी बनने हेतु हर वर्ष बहुत से स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी भेट देने आते रहते है. इसी श्रँखला मे ठाकुर शिवकुमारसिंह फार्मेसी कॉलेज के सेकड़ो विद्यार्थीयों ने रोटी बैंक लाभार्थी बुजुर्गो से मुलाक़ात की. सभी विद्यार्थियों ने बुजुर्गो के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर रोटी बैंक संचालक संजयसिंह शिंदे ने रोटी बैंक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हमें बुजुर्गो के सम्मान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आपके घर मे कोई बुजुर्ग दादा दादी या नाना नानी आदि हो तो रोज उनसे एक दिन मे कम से कम एक बार बात करते रहना चाहिए. उनसे उनके हाल चाल जानबूझकर पूछते रहना चाहिए.उन्होंने भोजन किया की नहीं, उनकी तबियत कैसी है उनसे उनकी पुरानी बाते पूछना चाहिए. ऐसी बातचीत करने से वे प्रफुल्लित हो जाते है. अंत मे सभी बुजुर्गो को विद्यार्थियों द्वारा स्वल्पाहार और मिठाई बाटी गई.इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अजय महाजन, अतुल महाजन, शेख रिसाल, कविता सावकारे, रजत परिवाले, रुपेश पाटीदार आदि उपस्थित थे.
सैयदना साहब के जन्मदिन के अवसर पर व्होरा समाज के जीव दया संदेश पक्षी दाना स्टैंड का वितरण किया.
दाऊदी व्होरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफदल सैफुद्दीन साहब के आदेशानुसार पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए बर्ड फीडर अभियान शुरू किया गया है जीव दया का संदेश देते हैं फतेहपुर के जनाब अब्दुलफाजिल शाकीर की आगेवानी मैं जमात के सेक्रेटरी शेख मोइजभाई जीरुवाला जॉइंट सेक्रेटरी हुसामुद्दीनभाई नलावाला खजानसी कुतुबुद्दीनभाई गुलामअलीवाला मोहम्मदभाई कचेरीवाला हातिमभाई टीनवाला अलिअसगरभाई नलावाला शब्बीरभाई सुनेलवाला फतेपुरा नगर हाई स्कूल मामलातदार कार्यालय न्यायालय सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सा क्लिनिक आदि कार्यालयों में पक्षी फीडर मुफ्त में वितरित किए गए पक्षी फीडर विशेष रूप से पक्षियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनमें पक्षी के बैठने के लिए एक हुक होता है। और छेद प्रदान किया जाता है जिसमें पक्षी अपनी चोंच डालकर दाना खा सकता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि पक्षी नीचे से ऊपर तक दिए गए छेद से दाना खा सकता है। छेद इस तरह से बनाए गए हैं के दाना नीचे गिर सकते नहीं और पक्षी द्वारा दाना चुगते समय जो कोई दान गिर जाए तो नीचे लगी हुई प्लेट में गिरते हैं जिससे दाना वेस्टीज होने की संभावना नहीं हो सकती उक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर भाई सुनेलवाला द्वारा दी गई है




दाहोद जिला चीफ ब्यूरो शब्बीरभाई सुनेलवालाबर्ड फीडर अभियानदाउदी व्होरा समाज धर्म गुरु के आदेश से व्होरा समाज की एक अनूठी पहलधर्मगुरु सैयदना साहब के जन्मदिन के अवसर पर व्होरा समाज के जीव दया संदेश पक्षी दाना स्टैंड का वितरण किया. दाऊदी व्होरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफदल सैफुद्दीन साहब के आदेशानुसार पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए बर्ड फीडर अभियान शुरू किया गया है जीव दया का संदेश देते हैं फतेहपुर के जनाब अब्दुलफाजिल शाकीर की आगेवानी मैं जमात के सेक्रेटरी शेख मोइजभाई जीरुवाला जॉइंट सेक्रेटरी हुसामुद्दीनभाई नलावाला खजानसी कुतुबुद्दीनभाई गुलामअलीवाला मोहम्मदभाई कचेरीवाला हातिमभाई टीनवाला अलिअसगरभाई नलावाला शब्बीरभाई सुनेलवाला फतेपुरा नगर हाई स्कूल मामलातदार कार्यालय न्यायालय सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सा क्लिनिक आदि कार्यालयों में पक्षी फीडर मुफ्त में वितरित किए गए पक्षी फीडर विशेष रूप से पक्षियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनमें पक्षी के बैठने के लिए एक हुक होता है। और छेद प्रदान किया जाता है जिसमें पक्षी अपनी चोंच डालकर दाना खा सकता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि पक्षी नीचे से ऊपर तक दिए गए छेद से दाना खा सकता है। छेद इस तरह से बनाए गए हैं के दाना नीचे गिर सकते नहीं और पक्षी द्वारा दाना चुगते समय जो कोई दान गिर जाए तो नीचे लगी हुई प्लेट में गिरते हैं जिससे दाना वेस्टीज होने की संभावना नहीं हो सकती उक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर भाई सुनेलवाला द्वारा दी गई है
विश्व स्तरीय बर्ड सरक्षण को को लेकर दाऊदी बोहरा समुदाई की ऐतेहासिक पहल
निसरपुर:- दाऊदी बोहरा संम्प्रदाय के धर्म गुरु श्री सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब के निर्देशनुसार पक्षियों के शरक्षण को लेकर विश्वस्तरीय अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सैय्यदना साहब की मंशा को लेकर कुक्षी शिया दाऊदी बोहरा समाज के आमिल सहाब शेख इदरीस भाई बुरहानी के मार्गदर्शन मे बर्ड फीडर का निशुल्क वितरण शेख शब्बर हुसैन उपाध्यक्ष नगर पालिका कुक्षी के फार्म हॉउस पर आयोजित शासकीय महा विधालय कुक्षी के छात्र छात्रा सम्मलेन मे किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल की अध्यक्षता मे किया गया कार्यक्रम मे कॉलेज मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को करीब 153 बर्ड फीडर का वितरण किया गया इस अवसर पर विधायक बघेल ने सैय्यदना साहब की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रसंसा करते हुए कहा की सैय्यदना साहब की हर योजना महत्वपूर्ण और जन कल्याण कारी होती है
और हम सब भी उनके इस नेक कार्य मे एक कदम आगे बढकर उनकी इस पक्षियों के सरक्षण की योजना मे भागीदार बने गर्मी का मौसम है और इस चिल चिलाती धुप मे हम अपनी अपनी छतो पर पक्षियों के लिए पानी भरकर अवश्य रखे और ये जो बर्ड फीडर बोहरा समाज द्वारा दिए जा रहे इन्हे अपने घर के आँगन मे अंनाज भर कर अवश्य टांगे इस अवसर पर कुक्षी समाज प्रमुख इदरीस भाई बुरहानी ने सैय्यदना साहब की लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा की हम सैय्यदना साहब के पैगाम को उनकी कल्याणकारी योजनाओं को आप सब के साथ मिल कर साकार करने जा रहे है और आने वाले दिनों मे और भी कार्यक्रम आयोजित कर बर्ड फीडर का निशुल्क वितरण किया जायेगा आप सभी के साथ के लिए आप सभी का आभार प्रेषित करते है इस अवसर पर कुक्षी दाऊदी बोहरा जमात सेकेट्री शेख शब्बर हुसैन जिन वाला , जनाब युसूफ भाई साहब, मुस्तुफा मंडी वाला,होजेफा वली, विधायक प्रतिनिधि सुदामा पाटीदार, हरीश सेन, पार्षद मुकेश बघेल, कनक मल सोनी, अजय डोड़वे, कुंदन शर्मा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि कोदर, राधेश्याम जिराती,शंकर सोलंकी डही, राजेंद्र डावर, कुक्षी प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता आदि के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे



आज दिनाक 26 फरवरी 2025 बोहरा समाज द्वार बड़नगर मैं हेल्थ मेडिकल कैम्प लगायागया




सैय्यदना आली कदर मुफ्फदल सैफुद्दीन (त.उ.श) साहब के फरमान मुताबिक 50+ वर्ष पुरूष, 40+ वर्ष महिलाओ का हेल्थ से जुड़ी सभी जांच इस कैम्प के माध्यम से बहुत ही कम शुल्क पर की गई बड़नगर के पत्रकार इकबाल हुसैन जी ने बताया कि। इस कैम्प का आयोजन आमील साहब शेख ताहेर अली अब्दे अली उज्जैन वाला द्वार अनजुमने नजमी जमात कमेटी के सेकेट्ररी जुल्फिकार भाई मल्ला, डाक्टर ताहेर भाई सौदागर,डाक्टर नजर हुसैन नसीब, तालेबा कमेटी, बुरहानी गार्ड्स के मेम्बरो के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस केम्प में बहुत संख्या में बुजुर्गों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में लगातार चार वर्षो से बुरहानपुर के अली सोडावाला गोल्ड मेडम प्राप्त कर रहे है l
बुरहानपुर नि.प्र.- साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों पर परीक्षा ली जाती है l इस परीक्षा में देश के लाखो बच्चे परीक्षा देते है l इसी परीक्षा के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के संभ्रांत सोडावाला परिवार अली सोडावाला उर्फ़ अली हसन की लगातार अंग्रेजी विषय में गोल्ड मेडल व् प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर रहे है l अली सोडवाला बोहरा समाज की सक्रीय कार्यकर्ता ,जिले की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम स्वच्छता ब्रांड अम्बेसेडर डॉ फौजिया सोडावाला के नाती एवं डॉ. सना सोडावाला के सुपुत्र है l अली अभी वर्तमान में कादरिया बुरहानी स्कूल में चौथी कक्षा में अध्यनरत है l अली को साइंस ओलंपियाड फाउंडे शन द्वारा लगातार 4 वर्षो से गोल्ड मैडल व् प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है l अली की इस उपलब्धि पर सोडावाला परिवार , कादरिया बुरहानी स्कूल प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ , शोभा चौधरी , डॉ किरण सिंह , महेंद्र जैन , विवेक हकीम , सुनील सलुजा ,डॉ. हर्ष वर्मा ,कैलाश अग्रवाल ,हरिओम अग्रवाल, सुमेरा अली एवं अन्य समस्त जायंट्स व् जनजाग्रति संस्था के सदस्यों के साथ साथ सायकलवाला परिवार व् कई गणमान्य नागरिको व् समाजजनों ने आशीर्वाद, बधाई व् शुभकामनाये प्रेषित की l


केन्द्रीय मंत्री भुपेन्द्र यादव से अर्चना चिटनिस ने की भेंट, बुरहानपुर में सरदार पटेल अखंड भारत वन ‘‘नगर वन‘‘ की मिली सौगात, ‘‘मां भगवती वन‘‘ और ‘‘नगर वाटिका‘‘ के लिए रखी मांग
बुरहानपुर। नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेन्द्र यादव से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर बुरहानपुर क्षेत्र के विकास कार्यांे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने ‘‘नगर वन‘‘ (सिटी फोरेस्ट) योजनांतर्गत खंडवा मार्ग पर ग्राम झिरी स्थित सरदार पटेल अखंड भारत वन ‘‘नगर वन‘‘ की सौगात देने पर केन्द्रीय मंत्री भुपेन्द्र यादव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही श्रीमती चिटनिस ने शासन द्वारा बुरहानपुर में ‘‘मां भगवती वन‘‘ और ‘‘नगर वाटिका‘‘ को विकसित करने हेतु भेजे गए प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान करने के लिए अनुरोध किया। इसी प्रकार बुरहानपुर के भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत वैकल्पिक वृक्षारोपण हेतु प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुलाकात के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री भुपेन्द्र यादव को विगत दशकों से पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यांे से अवगत कराया और उन्हें दी गई उक्त सौगातों का शुभारंभ करने के लिए बुरहानपुर आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर मंत्री श्री यादव ने शीघ्र ही बुरहानपुर आने की सहमति व्यक्त की।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में ‘‘नगर वन‘‘ (सिटी फोरेस्ट) विकसित करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इस हेतु खंडवा मार्ग पर ग्राम झिरी स्थित सरदार पटेल अखंड भारत वन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसी प्रकार मां भवगती पहाड़ी से लगे क्षेत्र को मां भगवती वन एवं चिंचाला में नगर वन को मूर्तरूप दिलाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि चिंचाला शमशान के समीप भूमि नगर वन तथा मां भवगती वन के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। योजनांतर्गत स्थानीय प्रजाति के पौधों का सघन रोपण कर वनीकरण को बढ़ावा दिया जा सकेगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पूर्व की भांति समाज, महिलाओं-युवाओं को साथ लेकर उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अभियान के रूप में कार्य करेंगे।
नगर वन अंतर्गत मां भगवत के समीप ‘‘मां भगवती वन‘‘ और चिंचाला में ‘‘नगर वाटिका‘‘ होगी विकसित
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मां भगवती पहाड़ी के समीप राजस्व की लगभग 20 हेक्टेयर तथा वन विभाग की 40 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। जो नगर वन योजना के क्रियान्वयन के लिए सर्वथा उपयुक्त है। इसको मां भगवती वन के नाम से विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर निगम बुरहानपुर के चिंचाला वार्ड में श्मशान घाट के पीछे ‘‘नगर वन‘‘ अंतर्गत नगर वाटिका के लिए 4.50 हेक्टेयर भूमि का चयन कर नगर निगम द्वारा वन विभाग के माध्यम से शासन को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया जा चुका है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिल सकेगी। श्रीमती चिटनिस ने महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं महापौर परिषद द्वारा द्वारा नगर निगम बुरहानपुर के चिंचाला वार्ड में शमशान घाट के पीछे निगम स्वामित्व की भूमि है जो नगर वन योजना के क्रियान्वयन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव महापौर परिषद में पारित कर वन विभाग को प्रेषित करने पर महापौर श्रीमती पटेल एवं महापौर परिषद का आभार व्यक्त किया। साथ ही वन विभाग द्वारा भी उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु आगे बढ़ा दिया गया है।
ग्राम झिरी के समीप 50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा सरदार पटेल अखंड भारत वन
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि सांस्कृतिक थीम आधारित वन महोत्सव कैंप आधारित वनीकरण योजना अंतर्गत खंडवा रोड पर ग्राम झिरी के समीप सरदार पटेल अखंड भारत वन को मूर्तरूप दिया जाएगा। इस हेतु 50 हेक्टेयर शासकीय भूमि चिन्हित कर ली गई है। इस नगर वन को सरदार पटेल अखंड भारत वन नाम से जाना जाएगा।
नगर वन में प्रकृति के साथ सामन्जस्य की जीवन शैली व दर्शन का होगा विवरण
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले में संस्कार वन अभियान के माध्यम से हम गत 14 वर्षों से समाज की सहभागीता व प्रशासन के साथ मिलकर वृक्षारोपण करते आए है। भविष्य में भी सरदार पटेल अखंड भारत वन को विकसित किया जाएगा। जिसमें वृक्षारोपण के साथ इतिहास तथा हमारे भारत देश की गौरवशाली तत्वों की जानकारी व समझ विकसित हो सके। प्रकृति के साथ सामन्जस्य की जीवन शैली व दर्शन का विवरण होगा। इसमें देश के एकीकरण के इतिहास बताने वाले शो भी बताया जाएगा। तालाब का निर्माण किया जाएगा। वहीं प्रकृति से जोड़ने वाली फिल्म दिखाई जाएगी। नौजवान पीढ़ी को लाईट एण्ड साउंड शो भी दिखाया जाएगा। इस वन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की सांस्कृतिक थीम आधारित वन महोत्सव कैंप आधारित योजना है।
स्थानीय प्रजाति के पौधों का सघन रोपण कर वनीकरण को मिलेगा बढ़ावा
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में बढ़ती आबादी को देखते हुए पेड़ों की आवश्यकता है। कटते वन और घटते ग्रीन कवर के कारण जलवायु परिवर्तन की विपदा और क्षति को तो हम भोग ही रहे है। कम हो रही वृक्षों के कारण भूमिगत जल स्तर तेजगति से गिरता जा रहा है। वृक्षारोपण केवल वन क्षेत्र में रहने वाला समाज व ग्रामीणों की जिम्मेदारी ही नहीं है। इसे समझते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘‘नगर वन‘‘ (सिटी फोरेस्ट) योजना बनाई गई है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी की गई इस योजना की अवधि 2020-21 से 2024-25 तक है। योजना का उद्देश्य नगरीय निकाय की सीमा के 5 कि.मी.की परिधि में 10 हेक्टेयर से 50 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में स्थानीय प्रजाति के पौधों का सघन रोपण कर वनीकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि योजना में प्रस्ताव स्वीकृत होने पर सरकार द्वारा 4 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से वनीकरण हेतु अनुदान दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा लंबे समय से प्रयास कर एक बड़े लैंड स्कैप पर थीम के साथ वृक्षारोपण किया जाए। विगत दिनों मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं वन विभाग के संबंधित उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की जाती रही है।
दिनांक:- 15 फरवरी 2025
01

दाऊदी बोहरा समाज का पैदल यात्रियों का जत्था सफ़र गलियाकोट दरगाह राजस्थान के लिए रवाना ।
झाबुआ । दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलिकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब की उम्र दराज़ी, ओर सेहतोआफियत की नियत पर थांदला और मेघनगर के बोहरा समाज के युवा, बच्चों ओर बुजुर्गों का जत्था थांदला आमिल साहेब शेख़ सैफुद्दीनभाई की रजा से थांदला एवं मेघनगर से गलियाकोट बाबजी सैयदी फखरुद्दीन शहीद की दरगाह ताहैराबाद के लिए रवाना हुआ ।
मेघनगर से वालीमुल्ला अलीअसगरभाई इज्जी, अब्दुल तैयबभाई, और थांदला से ४९ पैदल यात्रियों का समूह सैफुद्दीनभाई दोकेरवानी, मुस्तफाभाई, इमरानभाई, मोहम्मद पूनावाला, अब्दुलभाई के साथ मेडिकल टीम के साथ कुल ५१, जन पैदल निकले हे!
इन बोहरा समाज के पैदल यात्रियों का सभी जगह स्वागत के साथ अल्पाहार से स्वागत किया जा रहा हैं।
वहीं थांदला विधानसभा के विधायक विरसिंह भुरिया जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नवल सिंह नायक, थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल भाई डामोर, ग्राम पंचायत हरिनगर सरपंच एवं ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच द्वारा थांदला /मेघनगर से गलियाकोट पैदल यात्रा पर जा रहे दाऊदी बोहरा समाज के मेम्बर्स का इस्तक़बाल किया हरिनगर मे बोहरा समाज ने विधयाक जी एवं समस्त आदरणीय जनों का आभार व्यक्त किया।
दाऊदी बोहरा समाज अंतराष्ट्रीय पत्रकार फ़ोरम के अध्यक्ष पंडित मुस्तफाभाई आरिफ़, मुल्ला तफ़ज़्ज़ुलभाई मुलायमवाला, मुस्तफाभाई LLB, मुर्तजाभाई इज्जी आलोट, इब्राहिमभाई रिज़वी, मुफज्जल भाई बवाहिर, रशीदा पीठावाला, इब्राहिमभाई दाऊदी, मुल्ला शफ़क़त दाउदी, मु.अब्बासभाई बामणिया, शब्बीरभाई सुनेलवाला, मोहम्मद टेलर जोबट, ताहा बारूदवाला इत्यादि ने पैदल सफ़र की कामयाबी के साथ आका मौला (त.उ.श.) की सेहत के लिए दुआ की है ।




