वर्तमान डिजीटल परिवेश में जब हम व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं एवं कई ग्रुपों में भी हमें परिचितों व अंजान व्यक्तियों द्वारा जोड़ लिया जाता है। इन ग्रुपों में विभिन्न तरह की पोस्ट, तस्वीरें तथा वीडियोज देखने मिलते हैं। ऐसी वीडियो या चलचित्र सामग्री, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लैंगिक प्रदर्शन करते हुये या इस तरह की एक्टिविटी में संलिप्त दिखाया जाता है, उसको चाईल्ड पोर्नोग्राफी कहा जाता है। यदि आप चाईल्ड पोर्नोग्राफी तैयार, संग्रहित, प्राप्त, डाउनलोड, आदान-प्रदान, वितरित अथवा ब्राउज सर्च करेंगे या बढ़ावा देंगे तो आईटी एक्ट की धारा 67बी, आईपीसी की धारा 354 सी तथा पोक्सो की धारा 11/12 के तहत अपराधी बन जाएंगे। सरकार निरंतर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखती है तथा भारत में संचालित होने वाली सभी इंटमीडियरीज जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, गूगल इत्यादि द्वारा ऐसे विभिन्न प्रोफाइलों की जानकारी जो किसी भी तरह से चाईल्ड पोर्नोग्राफी तैयार, संग्रहित, प्राप्त, डाउनलोड, आदान-प्रदान, वितरित अथवा ब्राउज सर्च भी करते हैं अथवा किसी को भेजते हैं, को एकत्रित कर पुलिस के साथ साझा करती है। इस तरह की शिकायतों पर मध्यप्रदेश की राज्य सायबर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है।*सावधानियां जो आपको रखनी हैं*1. किसी भी तरह के सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि) के ऐसे ग्रुपों में न जुड़े जिनमें चाईल्ड पोर्नोग्राफी का आदान प्रदान होता हो।2. अपने व्हाट्सएप/टेलीग्राम की सेटिंग को मजबूत रखें ताकि आपकी अनुमति के बगैर कोई व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में न जोड़ सके।3. अपने व्हाट्सएप टेलीग्राम आदि में सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड को बंद करें, जिससे जब तक आप न चाहे तब तक किसी भी प्रकार की कोई तस्वीर तथा वीडियो आपके मोबाईल में डाउनलोड न हो सके।4. ऐसे ग्रुपों को छोड़ दे जिनमें इस तरह की सामग्री आती है तथा उस ग्रुप के मेंबर्स को भी जानकारी दें कि यह उनके लिये कितना खतरनाक हो सकता है।5. ऐसी किसी भी वेबसाइट को विजिट न करें न ही किसी एप्पलीकेशन को इस्टाल करें जहां चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री हो।6. यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह के सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1938 पर करें।
TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA
◆ *आगामी चुनाव के दृष्टिगत जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक।*


जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में आगामी लोकसभा निर्वाचन को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समन्वय बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व एडीएम श्री शंकर लाल सिंघाड़े द्वारा बैठक ली गई। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में पुलिस द्वारा की जाने वाली धारा 107,116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही के प्रकरण कानून व्यवस्था की दृष्टि से तहसीलदार कार्यालय में तथा 110 सीआरपीसी के प्रकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने हेतु आदेश कलेक्टर कार्यालय से जारी किया गया है। समन्वय बैठक में एडीएम श्री सिंघाड़े द्वारा अधिकारियों को बाऊंड ओवर की कार्यवाही की जानकारी अपडेट रखने, थाना प्रभारियों एवं तहसीलदार को आपसी समन्वय करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कनेश ने थाना प्रभारियों को बाउंड ओवर के प्रकरण की जानकारी हर दिन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए। बाउंड ओवर की कार्यवाही अप्रैल महीने में ही पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एडीएम श्री वीर सिंह चौहान, एडीएम श्री शंकर लाल सिंघाड़े, एसडीएम बुरहानपुर सुश्री पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, सीएसपी श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, सभी थानों के थाना प्रभारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने जिला प्रभारी-सहप्रभारियों में परिवर्तन कर नवीन दायित्व सौंपे श्री पटवारी ने की पूर्व जिला प्रभारी-सहप्रभारी के कार्यों की सराहना हामिद कiजी जी को झाबुआ जिले का पुनः प्रभारी बनाया गया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह जी के निर्देश पर आसन्न लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा संगठनात्मक स्तर पर जिले में नियुक्त जिला प्रभारियों-सह प्रभा

रियों के दायित्वों में परिवर्तन कर नवीन दायित्व सौंपे गये हैं।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जिलों में संगठनात्मक स्तर पर कांग्रेसजनों को सौंपे गये जिला प्रभारी-सह प्रभारी के नवीन दायित्व निम्नानुसार हैं:- मुरैना-प्रभारी सुनील शर्मा सहप्रभारी अनुरूद्व सिंह, श्योपुर-दिनेश गुर्जर सहप्रभारी रामहरि शर्मा, भिंड-प्रभारी वासुदेव शर्मा, सहप्रभारी अमित राय, ग्वालियर- प्रभारी बैजनाथ कुशवाहा सहप्रभारी पंजाब सिंह यादव, अशोकनगर- प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने सहप्रभारी राजकुमारी रघुवंशी, दतिया-प्रभारी भगवान सिंह तोमर सहप्रभारी सुनील सोनू कुशवाहा, शिवपुरी-लखन सिंह यादव सहप्रभारी उमेश मंगल और प्रेमनारायण यादव, गुना-प्रभारी राघवेन्द्र शर्मा सहप्रभारी आनंद राजपूत, सागर-प्रभारी अवनीश भार्गव सहप्रभारी अजय दांतरे, सागर शहर-प्रभारी राजभान सिंह सहप्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी, छतरपुर-प्रभारी प्रभुसिंह ठाकुर सहप्रभारी राजकुमार चौहान, दमोह-प्रभारी हर्ष यादव सहप्रभारी किरन अहिरवार, पन्ना-प्रभारी अजय टंडन सहप्रभारी धर्मेन्द्र गौतम डब्बू, टीकमगढ़-प्रभारी संजय दुबे सहप्रभारी आदित्य सिंह, निवाड़ी-प्रभारी जितेन्द्र गौर सहप्रभारी जय किसन मांझी, रीवा-प्रभारी सुनील शर्राफ, सतना-प्रभारी विनय सक्सेना सहप्रभारी विनोद शर्मा, सीधी-प्रभारी राजा बघेल सहप्रभारी उमा धुर्वे, सिंगरौली-प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू सहप्रभारी अमरीश मिश्रा, शहडोल-प्रभारी नीरज बघेल सहप्रभारी राजेश चौबे, अनूपपुर-प्रभारी अजय अवस्थी सहप्रभारी शिवराजसिंह ठाकुर, उमरिया-प्रभारी जगदीश सेनी, सहप्रभारी ब्रजेन्द्र शर्मा, डिंडौरी-प्रभारी कदीर सोनी सहप्रभारी त्रिभूवन प्रताप सिंह, जबलपुर-प्रभारी सुनील जैन सहप्रभारी अभिनव ढिमोले, कटनी-प्रभारी वीरेन्द्र द्विवेदी, बालाघाट-प्रभारी रजनीश सिंह सहप्रभारी शशांक दुबे, छिंदवाड़ा-प्रभारी सुनील जायसवाल, मंडला-प्रभारी दिनेश यादव सह प्रभारी आनंद पंजवानी, नरसिंहपुर-प्रभारी विवेक अवस्थी सहप्रभारी राजेश पटेल, सिवनी-प्रभारी समीर खान, नर्मदापुरम-प्रभारी सुखदेव पांसे सहप्रभारी लक्ष्मी नारायण पंवार, बैतूल-प्रभारी आरिफ मसूद सहप्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय, हरदा-प्रभारी निलय डागा सहप्रभारी बंटू गुर्जर, भोपाल-प्रभारी प्रियव्रत सिंह सहप्रभारी मनोज कपूर, रायसेन-प्रभारी सुश्री अंजू बघेल सहप्रभारी राजेन्द्र रघुवंशी, राजगढ़-प्रभारी गोविंद गोयल सहप्रभारी सोमिल नाहटा, सीहोर-प्रभारी निशंक जैन सहप्रभारी सोनू शर्मा और जयश्री हरिकरण, विदिशा-प्रभारी अमित शर्मा और सहप्रभारी महेन्द्र गुर्जर, उज्जैन-प्रभारी बाबूलाल यादव, रतलाम-प्रभारी प्रताप ग्रेवाल सहप्रभारी आशीष भूरिया, शाजापुर-प्रभारी कैलाश परमार सहप्रभारी यासिर हसनात सिद्वीकी, देवास-प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान सहप्रभारी अमित दुबे, मंदसौर-प्रभारी अर्चना जायसवाल सहप्रभारी भूरू बापू, नीमच-प्रभारी चेतन यादव सहप्रभारी गजेन्द्र सिसोदिया, आगर मालवा-प्रभारी तरूण बहेती सहप्रभारी प्रदीप सदानी, इंदौर-प्रभारी रवि जोशी सहप्रभारी संजीव सक्सेना, खंडवा-प्रभारी कैलाश कुंडल सहप्रभारी अशलम लाला, बुरहानपुर-प्रभारी अमन बजाज, धार-प्रभारी निर्मल मेहता सहप्रभारी अनीस मामू, झाबुआ-प्रभारी हमीद काजी सहप्रभारी दीपक गुर्जर, खरगोन-प्रभारी जयसिंह ठाकुर सहप्रभारी अंकित पाठक, अलीराजपुर-प्रभारी प्रभु राठौर सहप्रभारी सोहिल निसार, बड़वानी-प्रभारी झूमा सोलंकी सहप्रभारी चंद्रभान चंदेल, पांर्ढुना-प्रभारी रवि भदौरिया, मऊगंज-प्रभारी प्रियदर्शन गौर और मैहर-प्रभारी नारायण प्रजापति और सहप्रभारी मनु मिश्रा को बनाया गया है।
श्री पटवारी ने पूर्व में जिला प्रभारियों सहप्रभारियों को सौंपे गये दायित्व अनुसार उनके द्वारा पार्टी और संगठनात्मक कार्यों में किये गये सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर उनके कार्यों की सराहना की है।
श्रीमान संपादक महोदय मीडिया विभाग
ससम्मान प्रकाशनार्थ मप्र कांग्रेस कमेटी
*राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (भारत)के जिलाध्यक्ष बने कलीम खान महासचिव बने केतन शर्मा*


ब


ुरहानपुर म.प्र. । प्रदेश स्तरीय संगठन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ( NJFI) कि बुरहानपुर ज़िला इकाई कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया महानियंत्रक के.सी यादव और प्रदेश अध्यक्ष गुरू दत्ता की सहमति से प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बुरहानपुर जिला इकाई अध्यक्ष पद पर पत्रकार कलीम खान व जिला महासचिव पद पर पत्रकार केतन शर्मा जी की नियुक्ति की है नियुक्ति उपरांत प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलामवाला ने दोनो कि नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (NJFI) निष्पक्ष पत्रकारों के हित कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा आज राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा कि कार्यकारिणी का नवीनीकरण किया गया है जल्द ही प्रदेश के कई ज़िलों मे राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का विस्तार किया जायेगा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा मोर्चा द्वारा पत्रकारों कि मुख्य मांगो को प्रशासन के समक्ष रखेंगे और उनका निरंकरण करने का प्रयास करेंगे कलीम खान को अध्यक्ष व केतन शर्मा को महासचिव बनाए जाने पर सभी पत्रकारों ने शनवारा स्थित रष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के ऑफिस पर पुष्पमाला पहनाकर दोनो को बधाई प्रेसित की पत्रकार शारिक अख्तर,वसीम खान,फैसल समरोज़,सोहेल खान,नदीम उद्दीन,फैज़ान अंसारी,खुर्शीद शैख़,रईस शैख़, आदि अन्य पत्रकार उपस्तिथ थे।
*हायवे पर बिगड़ी व्यवस्था को लेकर महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन*


ब

ुरहानपुर. लगभग दो माह से शहर के हायवे पर चार पुलीया निर्माण को लेकर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार नगर निगम पहुंचकर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत के साथ सदस्यो ने निगम डिप्टी कमिश्नर शैलेंद्र गुप्ता को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सरिता भगत ने बताया शहर में धुल और गुबार के साथ रोजाना आम जनमानस को मजबुरी में तकलीफ़ो का सामना करते हुए अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। बिना योजना के, बिना किसी डायवर्ट मार्गो के शहर के मुख्य मार्ग पर निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र के प्रभावित व्यापारीयो के कामकाज ठप्प हो गए हैं। संकरी गलियों से बड़े वाहन निकल रहे,झगड़े कि स्थितियां उत्पन्न हो रही है। राजपुरा में जलभराव के कारण मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे। आज निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाते हुए यथाशीघ्र रात-दिन काम करते हुए कार्य पूर्ण करने कि मांग कि गई।
*कुरान के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास: युसुफ अबराहनी*
*मुंबई।* मुंबई के इस्लाम जीमखाना के अध्यक्ष एडवोकेट युसुफ अबराहनी साहब को लेखक पंडित मुस्तफा आरिफ ने
हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर.प्रकाशित अपनी पुस्तक “एक है ईश्वर (कुरान मंथन)” भेंट की। इस पुस्तक का प्रकाशन चंडीगढ के व्हाइट पब्लिशिंग हाउस ने प्रकाशित किया है।
महाडा के पूर्व चेयरमैन और पूर्व विधायक श्री युसुफ अबराहिन ने इस पुस्तक को जनसामान्य तक कुरान के संदेश को पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास बताया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री निजामुद्दीन रायीन, युवा पत्रकार श्री शिबली रामपुरी और मासिक हुदा टाइम्स के संपादक श्री मुस्तकीम मक्की भी उपस्थित थे।
पंडित मुस्तफ़ा द्वारा रचित कुरान से प्रेरित 10000 पद 18 की हम्द “ईश्वर प्रेरणा” से भारतीय परिप्रेक्ष्य में चयनित 786 विशिष्ट पदो का संग्रह है “एक है ईश्वर (कुरान मंथन)”।
*गांव चलो अभियान- दर्यापुर में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने ग्रामीणों से किया संवाद*
बुरहानपुर। भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत नेपानगर विधानसभा के ग्राम दर्यापुर में पूर्व महापौर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अतुल पटेल ने प्रवास किया। यहाँ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर गांव के की-वोटर्स से मुलाकात की।

श्री अतुल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मिशन 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से कांग्रेस को मुक्त कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है ताकि केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर इस राष्ट्र के विकास के लिए काम करें।
श्री पटेल ने कहा केंद्र व राज्य सरकार की जनउपयोगी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से संवाद किया।
श्री पटेल ने दर्यापुर में रसवंती का व्यवसाय कर रहे योगेशजी से भेंट की। सरपंच ज्ञानेश्वर कोली, सचिव प्रवीण चांदोडे से पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं पर चर्चा की। स्थानीय वरिष्ठ जनसंघ के कार्यकर्ता रहे मुरलीधर प्रजापति एवं रमेश प्रजापति जी के निवास पहुंचकर पार्टी के गमछे से स्वागत किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी गोविंदा सिरकरे, योगेश प्रजापति, अल्पसंख्यक मोर्चा समीर हिदायत उल्लाह आदि मौजूद रहे।
◆ *थाना लालबाग पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।* ◆ *आरोपियों के कब्जे से 04 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल एवं दो मोबाइल जप्त। कुल 80,000 (अस्सी हज़ार रुपए) का मशरूका आरोपियों से किया गया जप्त।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।



पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 10.02.24 को लालबाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रेल्वे स्टेशन से पातोंडा के लिए जाने वाले कच्चे रास्ते पर नवनिर्मित पुल के पास अवैध देशी पिस्टल की खरीदी बिक्री करने वाले है। जिसमें एक व्यक्ति ग्राम पाचोरी का सिकलीगर है और दूसरा व्यक्ति खरीदार है जो कि पिस्टल खरीदकर ट्रेन से जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन द्वारा तत्काल उनि जयपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आर. अक्षय दुबे, आर. दिपांशु व आर. नितेश सपकाडे की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा नवनिर्मित पुल के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा जिनसे नाम पता पुछते एक व्यक्ति ने अपना नाम दानाराम पिता चूनाराम नेहरा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम हरदानपुरा, थाना धनउ जिला बाडमेर, राजस्थान एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रणया उर्फ रणवीर सिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार का रहना बताया। जिसमें दानाराम नेहरा के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाईल कीमती 40,000/- रुपए एवं रणवीर सिकलीगर के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाईल कीमती 40,000/- रुपए। इस तरह दोनों आरोपियों से कुल 80,000/- रुपए का मश्रुका जब्त किया। आरोपियों ने उक्त पिस्टल ग्राम पाचौरी से लाना बताया। दोनो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लालबाग पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
*नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-*
(1) *दानाराम पिता चूनाराम नेहरा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम हरदानपुरा थाना धनउ जिला बाडमेर, राजस्थान (थाना धनउ,जिला बाडमेर राजस्थान में एक अपराध धारा 24 (ए) आर्म्स एक्ट का दर्ज है)*
(2) *रणया उर्फ रणवीर सिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार (थाना कोतवाली जिला खंडवा में अपराध धारा 25(1-B)(ए) आर्म्स एक्ट का दर्ज है।)*
*कुल जप्ति -*
कुल 04 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 60,000/- एवं दो मोबाइल कीमती 20,000/- इस तरह कुल मशरुका कीमती 80,000/- (अस्सी हज़ार रुपए) का जप्त किया गया।
*सराहनीय कार्य -*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन, उनि जयपाल राठौर, आर. नितेश सपकाड़े, आर. दीपांशु , आर. अक्षय दुबे का सराहनीय योगदान रहा।
*फतेपुरा के उखरेली रोड पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा दुर्घटनावश पशु को स्थल पर छोड़कर वाहन चालक भागा*
लहूलुहान गाय का पशु चिकित्सालय स्टाफ द्वारा मौके पर ही उपचार किया गया तत्काल घटना की जानकारी गुजरात राज्य पशु कल्याण बोर्ड, गांधीनगर दाहोद जिला एसपीसीए के सदस्य शब्बीरभाई सुनेलवाला को टेलीफोन के माध्यम से मिली कि फतेपुरा तालुक के मुख्यालय उखरेली रोड पर एक अज्ञात वाहन चालक ने एक गाय के पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे गाय घायल हो गई। पैर लहूलुहान अवस्था में पड़े थे।



दौड़कर मौके पर पहुंचे और फतेपुरा के पशु चिकित्सक सांगड़ा को सूचित किया तो फतेपुरा का पशु स्टाफ तुरंत मौके पर आया और घायल गाय का उपचार किया। अज्ञानता वाहन चालक गाय का एक्सीडेंट करके फरार हो गया।
*सामाजिक सद्भव /दरगाह-ए-हकीमी ने महाजन पेठ में राम भक्तों को LCD पर कराये अयोध्या के LiVe दर्शन*
बुरहानपुर।
22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया जिसको लेकर देश भर में भक्तों में काफी उत्साह देखा गया हर कोई इस पल को ऐतिहासिक रूप से देखने को उत्सुक हैं बुरहानपुर में भी स्थानीय महाजन पेठ में राम मंदिर में सामाजिक सद्भव की मिसाल देखने को मिली।





दरगाह कमेटी PRO समिति के तफ्फजूल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर तहेरी के मार्गदर्शन में उपप्रबंधक शेख मुस्तुफा भाई उज्जैनी द्वारा दरगाह कमेटी की तरफ से महाजन पेठ स्थित राम मंदिर में विश्व प्रसिद्ध बोहरा समाज की दरगाह-ए-हकीमी प्रबंधन द्वारा 65 इंच की बड़ी LCD लगाकर अयोध्या में हुए कार्यक्रम को स्थानीय आम जन को LiVE दिखया गया।
22 जनवरी को बुरहानपुर में इस अवसर पर विभिन्न मंडलो , जन सेवको द्वारा कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया बुरहानपुर कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल जी, एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार जी, SDM , तहसीलदार श्री राम पगारे जी, थाना प्रभारीयो सहित सभी का आभार व्यक्त करते है।