आज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर किया गया कपड़ों का वितरण
बुरहानपुर निप्र. आज मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर ऑफिस स्थित नेकी की दीवार पर कपड़ों का वितरण किया गया कलेक्टर ऑफिस में निर्मित नेकी की दीवार हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए आवश्यक साबित हो रही है नेकी की दीवार पर आप किसी भी प्रकार का सामान जो आपके उपयोग में नहीं आ रहा है दे सकते हैं मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया कि मेरे कार्यकाल का यह प्रथम कार्य है नेकी की दीवार पर जरूरतमंद को कपड़ों का वितरण कर में अपने कार्य का शुभारंभ करता हूं मैं संस्था के बैनर तले अपने सामाजिक कार्य सुचारू रूप से करता रहूंगा सचिव कीर्ती मेहता ने बताया जरूरतमंद की आवश्यकताओं को पूरा करना हर व्यक्ति का धर्म और इस कर्तव्य का निर्वाह करते हुए हमारी संस्था ने कार्य करती रहेगी
इस अवसर पर संस्था संस्थापक उषा अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, संरक्षक मंसूर सेवक एवं धुंआधार शर्मा जी,पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, उपाध्यक्ष अंजू कटकवार,पुनीत सांकले,असलम खान , डा अशोक गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी अत्ताउल्लाह खान आदि सदस्यउपस्थित रहे
TAFAZZUL HUSAIN MULAYAMWALA


ब





ुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए गरीब कल्याण के कार्यों एवं बूथ पर देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम व मेहनत से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
ग्राम बहादरपुर में श्रीमती चिटनिस का ग्रामीणों ने जहां जोरदार स्वागत किया तो वहीं उपनगर लालबाग के रूईकर वार्ड, हैंडल बाबा मंदिर, लक्ष्मी माता नगर, गोपाल नगर, कमला नगर, अर्जुन नगर, उपकार नगर, लेबर कॉलोनी, मिल एरिया, गुलाबगंज एवं गांधी कॉलोनी के रहवासियों ने पुष्प वर्षा एवं घरों के सामने कमल रंगोली बनाकर जोरदार स्वागत किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बना है। समूची दुनिया श्री मोदीजी का लोहा मानती है। कोरोना काल के समय लॉक डाउन में घर बैठे गरीब देशवासियों की चिंता करते हुए लाखों देशवासियों को मुफ्त राशन दिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है और आप बुरहानपुर से भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा प्रत्याशी मुझे विजय बनाकर भेजें। भाजपा सरकार बनी तो लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी और आगे चलकर बहनों को तीन हजार रुपए महीना दिया जाएगा। हम 15 महीने की कांग्रेस सरकार देख चुके हैं। कांग्रेस को 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर जवाब देना है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मिस्टर बंटाढार एवं मिस्टर करप्टनाथ ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था। कमलनाथ की सवा साल की सरकार में वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था। आज देश विरोधी ताकतें सनातन पर हमला कर उसे समाप्त करने की बात कर रही हैं, लेकिन उनका यह सपना साकार नहीं होगा। ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देने का समय आ गया है। जनता अपने वोट की ताकत से इन्हें बूथ पर जवाब देगी।
9 नवंबर का जनसंपर्क कार्यक्रम
श्रीमती अर्चना चिटनिस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ 9 नवंबर गुरूवार को प्रातः 7 बजे से ग्राम नीमगांव, प्रातः8 बजे रायगांव, प्रातः9 बजे ग्राम दहीहांडी तथा शाम 5 बजे इतवारा वार्ड और शाम 6 बजे मालवीय वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगी और जीत के लिए आशीर्वाद मांगेंगी।
दिनांक:- 08 नवंबर 2023
01
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए गरीब कल्याण के कार्यों




एवं बूथ पर देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम व मेहनत से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
ग्राम बहादरपुर में श्रीमती चिटनिस का ग्रामीणों ने जहां जोरदार स्वागत किया तो वहीं उपनगर लालबाग के रूईकर वार्ड, हैंडल बाबा मंदिर, लक्ष्मी माता नगर, गोपाल नगर, कमला नगर, अर्जुन नगर, उपकार नगर, लेबर कॉलोनी, मिल एरिया, गुलाबगंज एवं गांधी कॉलोनी के रहवासियों ने पुष्प वर्षा एवं घरों के सामने कमल रंगोली बनाकर जोरदार स्वागत किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बना है। समूची दुनिया श्री मोदीजी का लोहा मानती है। कोरोना काल के समय लॉक डाउन में घर बैठे गरीब देशवासियों की चिंता करते हुए लाखों देशवासियों को मुफ्त राशन दिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है और आप बुरहानपुर से भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा प्रत्याशी मुझे विजय बनाकर भेजें। भाजपा सरकार बनी तो लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी और आगे चलकर बहनों को तीन हजार रुपए महीना दिया जाएगा। हम 15 महीने की कांग्रेस सरकार देख चुके हैं। कांग्रेस को 17 नवंबर को कमल का बटन दबाकर जवाब देना है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मिस्टर बंटाढार एवं मिस्टर करप्टनाथ ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया था। कमलनाथ की सवा साल की सरकार में वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था। आज देश विरोधी ताकतें सनातन पर हमला कर उसे समाप्त करने की बात कर रही हैं, लेकिन उनका यह सपना साकार नहीं होगा। ऐसी देश विरोधी ताकतों को जवाब देने का समय आ गया है। जनता अपने वोट की ताकत से इन्हें बूथ पर जवाब देगी।
9 नवंबर का जनसंपर्क कार्यक्रम
श्रीमती अर्चना चिटनिस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ 9 नवंबर गुरूवार को प्रातः 7 बजे से ग्राम नीमगांव, प्रातः8 बजे रायगांव, प्रातः9 बजे ग्राम दहीहांडी तथा शाम 5 बजे इतवारा वार्ड और शाम 6 बजे मालवीय वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगी और जीत के लिए आशीर्वाद मांगेंगी।दिनांक:- 08 नवंबर 2023
01
आगामी त्यौहारों एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस-प्रशासन द्वारा निकाला गया फ़्लैग-मार्च।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में आज शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शिकारपुरा थाना क्षेत्र में रियाज पहलवान की होटल से शुरू होकर ,शिकारपुरा चौकी , गणेश तिराहा ,दौलतपुरा चौकी ,नया मोहल्ला, चकला तिराहा, पांडुमल चौक कोतवाली क्षेत्र में कमल चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, रोशन चौक, बुधवारा गणपति नाका क्षेत्र में सिंधीपुरा चौराहा, विट्ठल मंदिर होते हुए आजाद नगर पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, थानों के थाना प्रभारीगण, यातायात प्रभारी, थानों एवं कंट्रोल रूम का पुलिस फोर्स, बीएसएफ फोर्स शामिल हुआ।



-बुरहानपुर मध्य प्रदेशबुरहानपुर मैं सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पितृ मोक्ष अमावस्या और शनि अमावस्या के दिन अपने पितरों के लिए राजघाट पर किया दीपदान
बुरहानपुर के राजघाट स्थित सूर्यपुत्री मा ताप्ती के घाट पर पितृ मोक्ष अमावस्या और शनि अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को दीपदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया पितृ मोक्ष अमावस्या की यह मान्यता है कि पितरों की तिथि याद न होने पर सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध और तर्पण किया जा सकता है। यह मोक्षदायिनी अमावस्या 14 अक्टूबर को है। मान्यता है कि अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या को पितृ अपने धाम लौट जाते हैं। पितृ परिवार की खुशहाली देखकर प्रसन्न होते हैं।
पितरों को खुश करने और पितृ दोष से राहत पाने के लिए अमावस्या का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए इस दिन दान-पुण्य और श्राद्ध कर्म करने से पितरों को खुश किया जा सकता है। इसलिए किसी जरूरत को वस्त्र, फल आदि दान करें। वहीं, सूर्यास्त होने के बाद दक्षिण दिशा में सरसों के तेल में काला तिल डालकर दीपक जलाएं इसी के चलते बुरहानपुर के राजघाट पर सूर्यपुत्र मां ताप्ती के किनारे पर बुरहानपुर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दीपदान किये
एक एक मतदाता के मतदान से मजबूत , स्थाई ,कर्मशील सरकार का होगा गठन – ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन
बुरहानपुर नि.प्र- लोकतंत्र व् प्रजातंत्र के देश में 18 वर्ष की उम्र से उपर वाले मतदाता को इस देश में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत एक एक मतदाता के मतदान करने से मजबूत , स्थाई और कर्मशील सरकार का गठन होता है l आओ हम सब मतदाता 17 नवम्वर 2023 को अपने निकटतम मतदान केंद्र पहुचकर मतदान कर एक मजबूत स्थाई कर्मशील सरकार का गठन करने में सहायक बने क्योकि मतदान करना हमारा अधिकार है l उपरोक्त उदगार जिला निर्वाचन अधिकारी व् कलेक्टर जिला बुरहानपुर भव्या मित्तल द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन ने मतदान करने वाले मतदाताओ से विनम्र निवेदन किया l
आज सेवा सदन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार कापडिया , NSS कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ELC डॉ राजेश काले के अथक प्रयासों से मतदान करने वाले प्रतिक चिन्ह ( संकेत ) बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 17 लिखकर किया गया l इस अवसर पर प्रोफेसर रुपाली पालीवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ के रूप में मतदातागण उपस्थित थे l आज मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन द्वारा सुभाष स्कूल के मिडल विभाग में भी जाकर बच्चो से यह निवेदन किया की मतदान दिवस के दिन प्रत्येक छात्र अपने परिवार के उन मतदाताओ को मतदान केंद्र पर भेजेंगे जिनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l
सलग्न छायाचित्र l

एक एक मतदाता के मतदान से मजबूत , स्थाई ,कर्मशील सरकार का होगा गठन – ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन
बुरहानपुर नि.प्र- लोकतंत्र व् प्रजातंत्र के देश में 18 वर्ष की उम्र से उपर वाले मतदाता को इस देश में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l आने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत एक एक मतदाता के मतदान करने से मजबूत , स्थाई और कर्मशील सरकार का गठन होता है l आओ हम सब मतदाता 17 नवम्वर 2023 को अपने निकटतम मतदान केंद्र पहुचकर मतदान कर एक मजबूत स्थाई कर्मशील सरकार का गठन करने में सहायक बने क्योकि मतदान करना हमारा अधिकार है l उपरोक्त उदगार जिला निर्वाचन अधिकारी व् कलेक्टर जिला बुरहानपुर भव्या मित्तल द्वारा नियुक्त मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन ने मतदान करने वाले मतदाताओ से विनम्र निवेदन किया l
आज सेवा सदन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार कापडिया , NSS कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ELC डॉ राजेश काले के अथक प्रयासों से मतदान क


रने वाले प्रतिक चिन्ह ( संकेत ) बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 17 लिखकर किया गया l इस अवसर पर प्रोफेसर रुपाली पालीवाल के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ के रूप में मतदातागण उपस्थित थे l आज मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र जैन द्वारा सुभाष स्कूल के मिडल विभाग में भी जाकर बच्चो से यह निवेदन किया की मतदान दिवस के दिन प्रत्येक छात्र अपने परिवार के उन मतदाताओ को मतदान केंद्र पर भेजेंगे जिनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त है l
सलग्न छायाचित्र l
*शासन के आदेश अनुसार सैफी गोल्डन जुबली कादरिया महाविद्यालय मैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी*



ासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 30/09/2023 को किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की बारिकीयों से परिचित कराना है। जिसमें विद्यार्थियों की च्वॉइस, बेस्ट क्रेडिट सिस्टम, मेजर माइनर, इलेक्टिव, व्यावसायिक विषयों का चयन इनके क्रेडिट स्कोर, ग्रेड पॉवइन्ट, एजीपीए, सीजीपीए का निर्धारण व गणना और परीक्षा पद्धति के बारे में छात्रों को यह जानकारी डिस्ट्रीक एम्बेसेटर प्रो. मो. इस्माईल, नोडल अधिकारी प्रो. आशीष राठौर द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती तस्नीम मर्चेन्ट ने विद्यार्थियों को अपनी पढाई पर ध्यान देने एवं जीवन में अनुशासन का पालन कर अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण का आह्वान किया।
आभार प्राचार्य प्रो. डॉ. आई.ए. सिद्दीकी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम प्रो. डॉ. जाहिद जाफरी, प्रो. निकहत यास्मिन, प्रो. शबनम कौसर, प्रो. मो. हाशिम, प्रो. श्रद्धा पारिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
◆ *दिनांक 28/29 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार।* ◆ *बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पूल एवं छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा-नागझिरी घाट पर की जाएगी विसर्जित।* ◆ *आमजन की सुविधा हेतु यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया है रूट-प्लान।*
//बुरहानपुर पुलिस//

दिनांक 28/29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। गणपति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर बुरहानपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पुल व छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा घाट-नागझिरी घाट पर विसर्जित की जाएगी। प्रतिमाओं के विसर्जन एवं आमजन की सुविधा और सुगम यातायात बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रुट मैप तैयार किया गया है। प्रतिमाओं के विसर्जन का रूट मैप इस तरह रहेगा।
*लालबाग क्षेत्र* की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती- संयुक्त कार्यालय-रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को विसर्जन हेतु जाएगी।
*गणपतिनाका क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक-गाँधी चौक-कमल चौक -शिवकुमार प्रतिमा-जय स्तंभ-शनवारा – सिंधी बस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय – रेणुका रोड होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं गाँधीचौक से डाइवर्ट होकर फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
*कोतवाली क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं भी कमलचौक- शिवकुमार प्रतिमा- जय स्तंभ-शनवारा-सिंधी बस्ती चौराहा संयुक्त कार्यालय होते हुए रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पूल जाएगी।
*शिकारपूरा क्षेत्र* की बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौक-कमल चौक-शिवकुमार प्रतिमा-जयस्तंभ-शनवारा गेट-सिंधीबस्ती चौराहा – संयुक्त कार्यालय से होकर रेणुका मंदिर के रास्ते होते हुए हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से सीधे बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
रुट मैप में कोतवाली क्षेत्र में लाल रंग से दर्शाया क्षेत्र जिसमे जय स्तंभ से मंडी चौक- अड्डे की मस्जिद- कोतवाली थाना- फूल चौक तक का क्षेत्र दिनांक 28.09.23 एवं 29.09.23 दो दिन के लिए सभी तरह के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। अतः इन रास्तों पर जाने से बचें अथवा वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें। दिनांक 29.09.23 को गणपति नाका चौराहे से शिकारपुरा के जीजा माता चौराहे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हतनुर पुल पर दिनांक 28/09/23 को होने वाले प्रतिमाओं के विसर्जन एवं पार्किंग हेतु हतनुर पुल पार करके भातखेड़ा की ओर अस्थाई घाट बनाया गया है जहां प्रतिमाओं का विसर्जन एवं पार्किंग की जा सकेगी। राजघाट पर जहां छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। वहां वाहनों की पार्किंग जैनाबाद पुल के पहले सड़क के बायी और रहेगी।
◆ *आगामी त्यौहारों अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का संदेश देने हेतु पुलिस फोर्स द्वारा निकाला गया फ़्लैग-मार्च।*
//बुरहानपुर पुलिस//



ुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी त्यौहार अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में आज शाम पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से शुरू होकर सुभाष चौक, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, सिंधीपुरा गेट , इतवारा गेट, अंडा बाजार, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौक, तिलक हाल, महाजनापेठ , शिकारपुरा चौकी होते हुए रियाज पहलवान की होटल पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, थानों के थाना प्रभारीगण, थाना स्टॉफ एवं त्यौहारों की व्यवस्था ड्यूटी हेतु हेडक्वार्टर से आया हुआ पुलिस फोर्स शामिल हुआ।