बुरहानपुर नि जिला अध्यक्ष सरिता भगत ने गणपति पटेल गणपति पटेल वाडी में पाटीदार के हाथों से कावड़ भक्तों को ध्वज का पूजा अर्चन कर शांतनु पाटीदार के हाथ में दिया बुरहानपुर से लगभग हजार कावड़ भक्ति कावड़ यात्रा सोमवार के दिन ओंकारेश्वर से जल लेकर बुरहानपुर पहुंचेंगे सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मंदिर शिवालो पर जल चढ़कर अभिषेक करेंगे श्री पाटीदार ने बताया कि स्वर्गीय नाना पाटीदार ने 2000 में श्री शक्ति भक्ति मंडल का गठन कर कावड़ यात्रा प्रारंभ की शहर के विभिन्न वार्डों से सभी भक्त एकत्र होकर वापस आते हैं 2018मे मृत्यु के बाद श्री पाटीदार के नेतृत्व 24 वर्ष होने जा रहे हैं इसमें सभी लोगों का योगदान रहता है इसका अवसर पर ताप्ती से समिति की अध्यक्ष सरिता भगत वरिष्ठ धर्मेंद्र सोनी ने शाल श्रीफल से स्वागत किया जय गंगराड़े

नंदकिशोर वाणे भारत शाह राजेश भगत आदि लोग मौजूद थे
बुरहानपुर (म.प्र.) विगत दो दिनों में जो बांग्लादेश में हालात बदले वह पुरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। इसको लेकर महिला कॉग्रेस बुरहानपुर ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया बांग्लादेश की निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना का देश छोड़कर जाना, सड़कों पर हो रही आगजनी और इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है इस्कॉन मंदिर को नुक्सान पहुंचाया जाना, भारतीयों पर हमले की खबरें इससे सभी चिंतित हैं। महिला कॉग्रेस बुरहानपुर प्रधानमंत्री जी भारत सरकार से आग्रह करती है वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर यादव और सदस्य उपस्थित थे।




















ने बताया कि बुरहानपुर से म.प्र. महाराष्ट्र सीमा लोनी तक मार्ग के 100 करोड़ की लागत से उन्नयन तथा वर्तमान में 2.29 करोड़ की लागत से मरम्मत की बात कही।









