उर्दू प्राथमिक विद्यालय इच्छापुर के प्राथ.शिक्षक
श्री मसीह उद्दीन क़ादरी जनाब जो 30 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए उन्हें एक गरिमामय कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई कार्यक्रम में माननीय डी.ई.ओ.साहब डी.पी.सी. साहब.बी.ई.ओ.साहब बुरहानपुर ,
इच्छा पूर के संकुल प्राचार्य
इच्छा पूर के सरपंच,पंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
बुरहानपुर
बुरहानपुर । कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल में राधा रानी पर दिए विवादित बयान के पश्चात प्रदीप मिश्रा ने बरसाने पहुंचकर नाक रगड़कर क्षमा याचना करी थी। वह मामला शांत होने के पहले ही उनका दूसरा बयान बहुत तेज़ी से देश में वायरल हो रहा है जिसमें कथावाचक मां ताप्ती नदी पर विवादित टिप्पणी कर रहें हैं।
राजघाट पर ताप्ती नदी किनारे महंत पुष्करानंद महाराज के सानिध्य में आमजनों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनको सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु मां ताप्ती से प्रार्थना करी। पुष्करानंद महाराज ने कहा पंडित प्रदीप मिश्रा एक


सम्मानित बड़े कथावाचक हैं लाखों धर्मप्रेमी उनकी कथा का श्रवण करते हैं परंतु आजकल वह बिना सिर पैर के बयान दे रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं उनको सोच समझकर शास्त्र सम्मत बातें कहना चाहिए।
बुरहानपुर मज़दूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने बताया सूर्यपुत्री मां ताप्ती संपूर्ण बुरहानपुर वासियों की जीवनदायनी व पालनहार है उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू नेता महेश चौहान ने कहा मुलताई के पंडितो सहित संपूर्ण देश के साधु संत पंडित प्रदीप मिश्रा के ताप्ती नदी पर दिए बयान का विरोध कर रहे हैं। इसी माह ताप्ती जन्मोत्सव भी है पंडित प्रदीप मिश्रा मां ताप्ती के श्री चरणों में आकर नाक रगड़कर मां ताप्ती से क्षमायाचना करें तो निश्चित रूप से मां ताप्ती उनको माफ करेगी।
पंडित मिश्रा ने मां ताप्ती को लेकर दिया है यह विवादित बयान
गौरतलब है पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल में शिवपुराण की कथा के लिए गए थे। तभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि माता यमुना और ताप्ती दोनों बहनें हैं लेकिन आपस में उनकी कभी नहीं बनी। घाट पर भगवान जब रास करते थे उस समय यमुना जी उनके विग्रह पर आए पसीने को पोंछने के लिए जाती थीं लेकिन एक बार यमुना का रूप धारण कर ताप्ती चली गईं। ताप्ती ने श्री विग्रह के पसीने को पोंछ दिया लेकिन जैसे ही यमुना जी ने वहां ताप्ती को देखा उन्हें गुस्सा आ गया पूछने पर ताप्ती ने बताया कि मैं कृष्ण को अपना बनाना चाहती हूं इस पर यमुना मैया ने क्रोध मे आकर मां ताप्ती को श्राप दे दिया।
सूर्यपुत्री माता ताप्ती नदी किनारे पंडित प्रदीप मिश्रा को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु मां ताप्ती से आग्रह करते समय ताप्ती भक्तो ने ‘ताप्ती मैया की जय” का उद्घोष किया। इस उपलक्ष पर शुभम वारुडे, विनोद बामले, चेतन भारद्वाज, विजय, सीताराम चौधरी, नाविक सदाशिव गवई आदि उपस्थित रहे।
Photos and Videos attached
Kind Regards,
ठाकुर प्रियांक सिंह
अध्यक्ष, बुरहानपुर मज़दूर यूनियन
ThakurPriyankSingh@gmail.com
8951305003
प्रदेश में हुए नर्सिग घोटाले को लेकर रिंकू टांक ने मांगा मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफा, विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कांग्रेस ने सॏपा ज्ञापन*




ुरहानपुर नि.प्र – मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर के द्वारा प्रेषित किया गया जिसमें प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले में संलिप्त उस समय के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल उनके पदों से हटाए जाने एवं इस मामले में लिप्त एवं लापरवाही बरतने वाले तमाम अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रिंकू टांक द्वारा कहा गया की मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की नई राजधानी बना हुआ है, प्रदेश की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को व्यापम घोटाला, पेपर लीक घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, जैसे नए-नए घोटाले के द्वारा बदनाम किया है जिससे एक पूरी पीढ़ी छात्रों की नष्ट हो गई एवं मजबूरन इन्हें घूस देने वाले छात्रों की पीढ़ी नष्ट हो गई एवं आने वाले दिनों में अगर नर्सिंग घोटाले में लिप्त मंत्री और अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा एवं संसद तक में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पूर्व विधायक हामिद काजी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकिल औलिया, अमर यादव, पार्षद अहफाज मीर, विनोद मोरे, जहीर अब्बास, आरिफ खान, शाहिद बंदा, हफीज उद्द, सलीम कॉटनवाला, जिला प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उबैदुल्लाह, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सिद्धांत व्यास, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी महाजन शहजाद नूर, एनएसयूआई अध्यक्ष सोहराब कुरैशी शायद अंसारी इंजमाम बक्श शाकिर कुरैशी समीर लाल फैजान अहमद, राजेश भगत , साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान दावीनी शेख रुस्तम, आशीष भगत, एडवोकेट आसिफ उद्दीन, संतोष साने, डा. हारून शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल मधुसुदन खंडेलवाल के द्वारा दी गई ।
◆ *दिनांक 01 जुलाई से लागू होने वाले नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन एवं समाज को जागरूक करने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में किए जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम।*




िनांक 1 जुलाई 2024 से नवीन आपराधिक कानून लागू हो रहे है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु एवं आमजन को नवीन कानून के संबंध में जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में जनसंवाद/परिचर्चा कार्यक्रम किए जा रहे है। आमजन में नवीन कानूनों के प्रचार प्रसार करने की कड़ी में पुलिस टीमों द्वारा आम नागरिकों से सार्वजनिक स्थल पर जनसंवाद कर नवीन अपराधिक कानून के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। आज दिनांक 30.06.24 को महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचायत बहादुरपुर में नवीन अपराधिक कानून के संबंध में पंचायत के मेंबर, सचिव, सरपंच अन्य गणमान्य नागरिकों को जानकारी दी गई। जिसमें लगभग 40-50 नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी एच.एस. रावत , एएसआई किशोर महाजन, प्रधान आरक्षक विनोद पाटिल उपस्थित रहे। थाना कोतवाली क्षेत्र में थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी द्वारा बैरी मैदान क्षेत्र में आमजन को नवीन अपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई। जिले के सभी थानों में नवीन कानूनों के तुलनात्मक पोस्टर लगाये जा रहे है ताकि थाने पर आने वाले किसी भी फरियादी एंव आमजन को नवीन अपराधिक कानून की विभिन्न धाराओं व प्रावधान के बारे में जानकारी रहे। वे किसी भी प्रकार से भ्रमित ना रहे। कल दिनांक 01 जुलाई 2024 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



िगत कहीं वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक कार्य में सक्रिय शैली कीर द्वारा अपने जन्मदिन (1st जुलाई)के अवसर पर जरूरतमंद व्यक्तियों को व्हील चेयर देकर उनकी समस्या का कहीं हद तक निराकरण करने में अपना योगदान दिया है यह जरूरतमंद लोग काफी दिनों से व्हीलचेयर ना होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे और उन्हें घर में भी आने जाने में तकलीफ हो रही थी उसी को देखते हुए शैली कीर द्वारा उन्हें अपनी ओर से यह व्हीलचेयर दी गई शैली कीर पिछले कई वर्षों से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रिय है और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने सभी से यही अपील है कि अपनी खुशियों में से कुछ खुशियां इन जरूरतमंदों को जरूर दें जो हालात और किसी कारण से अपनी ज़रूरतें पूरी नहीं कर सकते है श्री शैली कीर द्वारा किए जा रहे कार्यों को शहर में काफी सराहना की जा रही है
आलोट शिप्रा के तट पर टूरिस्ट स्पॉट मिनी गोवा बनने के कहीं साधन जनप्रतिनिधियों के इंतजार में शिप्रा ईज्जी
आलोट नि प्र आलोट में सा साधनों की कमी नहीं कमी और उदासीनता नजर आती है जन प्रतिनिधियों में गांव गांव से युवा परिवार छोड़कर रोजी-रोटी के लिए गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र जाते हैं कारण सिर्फ नगर में उद्योग की कमी जनप्रतिनिधि चाहे तो राजस्थान मध्य प्रदेश के बीच शिप्रा नदी के तट पर बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट मिनी गोवा की तर्ज पर शिप्रा जी दसवां घाट पर भरपूर पानी हरियाली

की कमी नहीं एक बेहतरीन बेरोजगारों के लिए रोजगार का साधन तैयार हो सकता है आलोट से 9 किलोमीटर दूर जैन तीर्थ स्थान नागेश्वर उन्हेल जों शिप्रा नदी के पुल को पार करके जैन तीर्थ यात्री नागेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं जो महाराष्ट्र गुजरात से दर्शन लाभ लेने के अलावा शांति प्रिय जगहों पर विश्राम करने आते हैं छुट्टियों के दिनों में यहां अपार भीड़ होती है वही आलोट में अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर, छता शाह बाबा, आगाशा वाली दरगाह जहां हर धर्म के लोग आस्था रखते हैं
वहीं 50 किलोमीटर की दूरी पर जावरा सुप्रसिद्ध हुसैन टेकरी जहां विदेश से जायरीन आते हैं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से आने वाले जावरा जाना हो या नागेश्वर उन्हेल आलोट होकर ही गुजरते हैं 85 किलोमीटर पर उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जाने वाले रामपुर गरोठ भानपुरा शामगढ़ सुवासरा के बाशिंदे आलोट होकर निकलते हैं आगर मालवा बड़ोद के बाशिंदे रेल यात्रा आलोट से करते हैं वही बढ़ती जनसंख्या और साधनों की कमी आलोट की जनता छुट्टी के दिनों में अपने बच्चों को 10 रोज लगने वाले पशु मनोरंजन मेले का इंतजार करते हैं जो उक्त मेला धीरे-धीरे समापन पर जाने लगा जनप्रतिनिधि ध्यान दें राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप मानव सेवा एन जी ओ मध्य प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मुर्तजा हामिद ईज्जी
*निर्धन बेसहारा बच्चो की पढ़ाई में मदद कर रही शहर के युवाओं की टीम, तकी बच्चे पढ़ लिख कर रोशन करें शहर का नाम*


म






ध्यप्रदेश के बुरहानपुर में युवाओं की एक टीम ने निर्धन बेसहारा बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण करीब 2 साल से करती आ रही है टीम जिसका नाम असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी ने
द्वारा इस वर्ष भी करीब 500 बच्चों को किट का वितरण किया गया है जिससे इन्हें पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी।
असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल बासित ओर उनकी टीम ने आज शिक्षा के मैदान में कड़ी मेहनत करते नजर आ राही है।
असहाबे सुफ्फा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल बासित साहब ने बताया है के पिछले दो सालों से ये जरुरतमंद बे सहारा बच्चों को
स्कूल शिक्षा सामग्री वितरण कर रहे हैं।
इस साल भी इनकी पूरी टीम ने शहर की कई स्कूलों ने सर्वे कियाऔर ऐसे बच्चों को ढूंढा जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास पढ़ाई के लिए कोई सामग्री मौजूद नहीं ऐसे गरीब बच्चों को लगभग 500 किट पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक जिसमें बैग रजिस्टर कॉपी कंपास टिफिन बॉक्स पानी बोतल इन्होंने बच्चों को गिफ्ट किया।
जिसे पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में काफी हद तक आसानी हो सकी और किट मिलते ही बच्चो के चेहरों खुशी से खिल उठे उनके मां बाप ने पूरी टीम को दुवाओं से नवाजा।
हाजी अब्दुल बासित साहब ने बताया कि उनकी टीम का यही उद्देश्य है की मेरे शहर का बच्चा बच्चा पढ़ाई करें और तरक्की करें जिससे बुरहानपुर शहर का नाम रोशन हो।
उनकी टीम में कोषाध्यक्ष आलम अंसारी साहब
सचिव प्रकाश ठाकरे साहब
सैयद तौसीफ मीर साहब
हाफिज अयान साहब
सलीम अंसारी साहब
शेख इब्राहिम साहब
तारिक खान साहब
अनीश खान साहब
अल्फेश अंसारी साहब
आवेश खान साहब
मोहम्मद तमीम
मोहम्मद जैद
जुनैद अहमद साहब आदि साथियों ने भी काफी मेहनत कर इस खिदमत को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अच्छे स्वास्थ्य का उपहार: सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने जावरा के सरकारी सिविल अस्पताल में की सुविधाएं भेंट




ावरा: शहर की अपनी यात्रा के दौरान, जावरा के लोगों के समर्थन के संकेत के रूप में, दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने जावरा में सरकारी सिविल अस्पताल के उन्नयन में योगदान दिया। यह उन्नयन उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और स्थानीय लोगों और आसपास के क्षेत्रों के लिए देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करेगा।
भेंट में एक रिमोट संचालित ओ.टी. टेबल आर्म, एक ओ.टी. लाइट डबल डोम, एक सर्जिकल ड्रिल मशीन और अन्य बुनियादी ढांचागत प्रगति के साथ व्यापक सर्जिकल टूलकिट की स्थापना शामिल है। ये प्रगति अस्पताल की महत्वपूर्ण सर्जरी करने और व्यापक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की क्षमता को बढ़ाएगी।
“हम अपने अस्पताल को इस उदार दान के लिए परमपावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रति अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं। यह योगदान हमारे मरीजों को बेहतर सेवा देने की हमारी क्षमता को बढ़ाने में काफी मदद करेगा”, सिविल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपक पालदिया ने कहा। “इन नए संसाधनों के साथ, हम जरूरतमंद लोगों को अधिक परिष्कृत और कुशल चिकित्सा देखभाल प्रदान कर सकते हैं, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।”
यह पहल सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने की सैयदना साहब की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है, और एक ऐसा उद्देश्य है जो दाऊदी बोहरा समाज के मूल सिद्धांतों के साथ प्रतिध्वनित होता है।
जावरा में दाऊदी बोहरा समुदाय के समन्वयक मुर्तजा मिठाईवाला ने इन भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “जावरा में सरकारी सिविल अस्पताल में इस योगदान का शहर और उसके बाहर अनगिनत लोगों के जीवन पर स्थायी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । हम सभी के लिए देखभाल और करुणा के लिए सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के बहुत आभारी हैं।”
यह दान दाऊदी बोहरा समाज के वैश्विक परोपकारी प्रयास के हिस्से के रूप में किया गया था, जिसे ‘प्रोजेक्ट राइज़’ के नाम से जाना जाता है, जो स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और भलाई, पानी तक पहुंच और पर्यावरण संरक्षण प्रदान करने के लिए काम करता है।
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सैयदना साहब के कुछ हालिया योगदानों में अमरावती में एक वेंटिलेटर मशीन यूनिट का दान और महाराष्ट्र के कोल्हापुर मे एक अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों का उन्नयन, राजकोट में एक ई.एन.टी जांच मशीन, और गुजरात के गोंडल में एक हेमोडायलिसिस मशीन की स्थापना और राजस्थान के भिंडर में एक अस्पताल को सी-आर्म मशीन का प्रावधान भी शामिल है।
समाप्त
सेल्फी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज के विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक वह प्रभारी प्राचार्य डॉ सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा विदाई का समारोह का आयोजन




ज दिनांक 30/06/2024 को सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य डाॅ आई ए सिद्दीकी सर के सेवानिवृत्त होने पर संस्था द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था डाॅयरेक्टर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने पुष्पगुच्छ,श्रीफल व शाल दे कर डाॅ आई ए सिद्दीकी सर को सम्मानित किया । इस अवसर पर श्रीमती तसनीम मर्चेंट मेम ने कहा कि प्रो सिद्दीकी सर द्वारा दि गई बहुमुल्य सेवाओं, संस्था व छात्राओं के विकास के लिए किए गए परिश्रम व कार्य एवं आपके मार्गदर्शन में संस्था द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियो को संस्था में हमेशा याद किया जाएगा। संस्था ह्रदय से आपका आभार ज्ञापित करते हुए आप के बेहतर स्वास्थ्य व भविष्य की नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई देते हैं। वरिष्ठ ध्यापक मो इस्माईल सर ने डाॅ आई ए सिद्दीकी सर को पुष्पगुच्छ देकर आप के सेवा काल पुरे होने पर बधाई दी। प्रो आई ए सिद्दीकी सर ने अपने सेवा काल पुरे होने पर ईश्वर व संस्था को आभार ज्ञापित करते हुए अपने अनुभावों को साझा करते हुए अपने कनिष्ठ सहयोगीयो को कठोर परिश्रम, सत्यनिष्ठा व इमानदारी से अपने कार्य को पुरा करने की प्रेरणा देते हुए अपने साथी प्राध्यापको व संस्था प्रबंधन समिति सदस्यगणो के अथक प्रेम, सहयोग व कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थितियों में अपना बहुमुल्य सहयोग व मार्गदर्शन देने के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालक प्रो चन्दकात महाजन ने किया। इस अवसर पर प्रो जयश्री जाधव, प्रो.सविता मिश्रा, प्रो. रितु मालवीय, श्री राम जाधव, फैजान खान , रफीक शेख ओर समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी महाविद्यालय केपी.आर.ओ प्रो. रेहान शेख द्वारा प्रेषित की गई।
*सरपंच प्रतिनिधि पति नेमीचंद पवार और सचिव पर लापरवाही का आरोप….* *गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं* *ग्राम वासी ने कहा नालिया साफ नहीं होती जिससे मच्छर पनप रहे…*





्य प्रदेश के जिला – बुरहानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरगांव मे समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही नालियो को लेकर गांव की निवासी महिला मीराबाई ने कहा कि नालियो की साफ सफाई न होने से मच्छर पनप रहे हैं और नालियां चौंक पड़ी है जिससे नालियों का पानी रोड़ों पर बह रहा है जिसे आने जाने में दिक्कत होती है दूसरी ओर गांव की लीलाबाई ने भी कहा कि सरपंच सचिव गांव में देखते नहीं कई परेशानियों से ग्रसित है पंचायत में जाओ तो पंचायत को ताला लगा होता है सरपंच सचिव को कहो कि नालियों साफ करें तो कहते हैं बस हो जाएगा हो जाएगा और कुछ होता नहीं हम लोग इस बदबू भरी नालोयो से रोजना सामना करना पड़ता है और नालियों का पानी रोड़ों पर बहता रहता है जल्द से जल्द समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए| गांव की महिलाओं ने यह भी कहा की सरपंच इन नालियों की ओर नहीं ध्यान देंगे तो हम जिला पंचायत सीईओ से हमारी गांव की समस्या बताएंगे