फतेपुरा तालुका मुख्यालय फतेपुरा मुख्य प्राथमिक विद्यालय में फतेपुरा मार्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व शिक्षण समिति अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रफुलभाई डामोर की उपस्थिति में बालिका शिक्षा महोत्सव एवं शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर



दाहोद जिला पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अश्विनभाई पारगी, विद्यालय के प्राचार्य रमेशभाई कटारा एवं पंकजभाई पंचाल दिलीपभाई प्रजापति फतेपुरा योगी कल्याण समिति सामूहिक आरोग्य केंद्र के सदस्य शब्बीरभाई सुनेलवाला एवं उपस्थित नेताओं ने मुख्य प्राथमिक विद्यालय से अनुपस्थित छात्रों को शैक्षणिक किट देकर प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर प्रफुलभाई डामोर एवं डॉ. अश्विनभाई पारगी ने अवसर के अनुरूप मंगलाचरण किया। यहां यह याद रखना चाहिए कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने पूरे राज्य में शाला प्रवेशोत्सव और बालिका शिक्षा महोत्सव का शुभारंभ किया था। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक शैलेशभाई प्रजापति ने किया था।













ुरहानपुर नि.प्र- म.प्र. गृह मंत्रालय के तहत म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में 20 जून से 26 जून तक सम्पूर्ण म.प्र. में नशा मुक्त प्रदेश बनाने का अभियान चलाया जा रहा है l इसी परिपेक्ष में जिला पुलिस विभाग बुरहानपुर द्वारा भारतीय मूल की एकमात्र मानव सेवी अंतराष्टीय संस्था जायंट्स गुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन सामाजिक संस्थाओ ,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सिटी पुलिस कोतवाली कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया l





