दाहोद जिला चीफ ब्यूरो शब्बीरभाई सुनेलवालाबर्ड फीडर अभियानदाउदी व्होरा समाज धर्म गुरु के आदेश से व्होरा समाज की एक अनूठी पहलधर्मगुरु सैयदना साहब के जन्मदिन के अवसर पर व्होरा समाज के जीव दया संदेश पक्षी दाना स्टैंड का वितरण किया. दाऊदी व्होरा समाज के धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफदल सैफुद्दीन साहब के आदेशानुसार पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए बर्ड फीडर अभियान शुरू किया गया है जीव दया का संदेश देते हैं फतेहपुर के जनाब अब्दुलफाजिल शाकीर की आगेवानी मैं जमात के सेक्रेटरी शेख मोइजभाई जीरुवाला जॉइंट सेक्रेटरी हुसामुद्दीनभाई नलावाला खजानसी कुतुबुद्दीनभाई गुलामअलीवाला मोहम्मदभाई कचेरीवाला हातिमभाई टीनवाला अलिअसगरभाई नलावाला शब्बीरभाई सुनेलवाला फतेपुरा नगर हाई स्कूल मामलातदार कार्यालय न्यायालय सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सा क्लिनिक आदि कार्यालयों में पक्षी फीडर मुफ्त में वितरित किए गए पक्षी फीडर विशेष रूप से पक्षियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनमें पक्षी के बैठने के लिए एक हुक होता है। और छेद प्रदान किया जाता है जिसमें पक्षी अपनी चोंच डालकर दाना खा सकता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि पक्षी नीचे से ऊपर तक दिए गए छेद से दाना खा सकता है। छेद इस तरह से बनाए गए हैं के दाना नीचे गिर सकते नहीं और पक्षी द्वारा दाना चुगते समय जो कोई दान गिर जाए तो नीचे लगी हुई प्लेट में गिरते हैं जिससे दाना वेस्टीज होने की संभावना नहीं हो सकती उक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर भाई सुनेलवाला द्वारा दी गई है
राष्ट्रीय
शांति सद्भव के प्रतीक महात्मा गांधी की ऐतिहासिक यात्रा की सुनहरी यादे को संजोए गांधी के पद चिन्ह का आयोजन बुरहानपुर में
बुरहानपुर मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ऐतिहासिक यात्रा के अवशेष पुण्य स्मृति मे ” बुरहानपुर मे गांधी के पद चिन्ह ” का आयोजन आगामी 8 दिसम्बर 2024 को 11 सुबह बजे स्थानीय गांधी भवन मे सम्पन्न होगा l
संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली की जिला ईकाई बुरहानपुर और स्थानीय संस्था गांधी शांति समिति के इस संयुक्त आयोजन की जानकारी देते हुये गांधी ग्लोबल फेमिली के तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि भारत के स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान 8 दिसम्बर 1933 को राष्ट्रपिता गांधी बुरहानपुर पधारे थे।
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी ने बुरहानपुर के लोगो को राष्ट्रीय एकता, शांति, सौहार्द्र भाईचारा, सामाजिक समरसता और अस्प्रुश्यता के निवारण के लिए संदेश देकर आजादी के आंदोलन की अलख जगाई थी l
तफ्फजुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि महात्मा गांधी जी की इस ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति मे एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम गांधी के पद चिन्ह का आयोजन स्थानीय गांधी भवन मे 8 दिसम्बर को किया जायेगा जिसमे रामधुन व सर्व धर्म प्रार्थना होगी l
उन्होने बताया की उक्त कार्यक्रम गैर राजनीतिक आयोजन होने से उसमे सभी गांधी जनो के साथ शहर के सभी प्रबुद्ध गण मान्य नागरिक सांसद, विधायक, महापौर विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, साहित्यकार ,शांति व सद्भाव के प्रेरक रचनात्मक कार्यकर्ता व सभ्रान्त नागरिकॊ को आमंत्रित किया गया है l


भोपाल मध्य प्रदेश शासन द्वारा
शीघ्र निगम मंडल में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जाना है ऐसे में देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के चार बार विधायक रहे डॉक्टर तेज सिंह सेंधव का नाम लगभग फाइनलजा रहा है ज्ञात रहे डॉक्टर तेज सिंह सेंधवा ( RSS)जनसंघ के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं मीशा बंदी के दौरान जेल में भी रहे हैं ऐसे वरिष्ठ नेता को निगम मंडल में नियुक्ति की प्रबल संभावनाएं लग रही है प्रदेश की राजनीति में उनके कट्टर समर्थक माने जाने वाले भाजपा नेता हरीश नागर से हमारे संवाददाता द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी यही कमान जो भी निर्णय लेगा उसका पालन किया जाएगा उन्होंने बताया कि तेज सिंह सेंधव काफी वरिष्ठ और जनसंघ के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं संगठन में भी अनेक पदों पर रहे हैं केंद्रीय व राष्ट्रीय नेतृत्व को श्री सेंधव की नियुक्ति की जाना चाहिए


*असहाबे सुफ्फा एजुकेशन सोसायटी ने किया हुजेफा मुलायम वाला का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर सुफ्फा एजुकेशन सोसायटी द्वारा गुलमोहर मार्केट में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा-समाज सेवी हूजेफा मुलायम वाला को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनुस पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी, अधिवक्ता मनोज अग्रवाल, वाजिद इक़बाल, के हाथों समानित किया गया।
आपको बता दे बुरहानपुर में सामाजिक क्क्षेत्र में हाजी अब्दुल बसीत ओर उनकी टीम असहाबे सुफ्फा बेहद सरहानीय कार्य कर रही है। युवाओं की यह संस्था समाज सेवा के रूप में बेहतर कार्य कर रही है, लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, युवाओं को इस तरह की संस्थाओं से जुटकर आगे आना चाहिए और हिस्सा लेना चाहिए।
बुरहानपुर के किसान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर कर रहे धन्यवाद ज्ञापित*
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में अप्रैल 2023 में आए आंधी, तूफान एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 4261 किसानों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संवेदनशील होकर केला उत्पादक किसानों को 2 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा स्वीकृत कर जिले में 41 करोड़ 85 लाख से अधिक का मुआवजा वितरित किया। इस हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयास के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से मुआवजा मिलने के बाद इन केला उत्पादक प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों में से अनेक अन्नदाताओं ने मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर मुआवजा देने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।
यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को तब पता चली जब उन्हें भी आभार के पत्र किसानों की ओर से प्राप्त होने लगे। जानकारी निकालने पर पता चला कि ऐसे पत्र किसानों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी लिखे जा रहे है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से ली गई तो वहां भी ऐसे पत्र पहुंचने की पुष्टि हुई।
इस पत्र में किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लिखा है कि यह मुआवजा उनके लिए व्यक्तिगत अनुग्रह और संवेदनषील मुख्यमंत्री की किसानों के प्रति सच्चा सद्भाव दर्षित करने वाली कार्यवाही है। एक किसान ने तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्राकृतिक आपदा की मुआवजा राशि में की गई वृद्धि को व्यक्तिगत उपकार और आपदा काल में हम किसानों का संबल बढ़ाने वाली सहायता निरूपित किया।
इसी प्रकार इन किसानों ने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस को शासन स्तर पर अपनी समस्या को हल कराने हेतु हनुमान की भूमिका निभाने वाली जागरूक और कर्मठ दीदी बताया है।
बुरहानपुर के ग्राम मोरझिरा की महिला कृषक सोना बाई सिद्धू ने बताया कि उन्हें भाजपा की सरकार द्वारा 2 लाख 80 हजार रूपए का मुआवजा मिला है। इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि आंधी-तूफान के कारण उनकी सारी केला फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। पूरी की पूरी तहस-नहस हो गई थी। मेरे परिवार का भरण-पोषण एवं खेती में आने वाली फसल की कैसे बोवनी करू, कुछ समझ नहीं आ रहा था। इस संकट की घड़ी में आपने मुझे मेरी फसल का नुकसान का मुआवजा 2 लाख 80 हजार रूपए देकर सहायता की, जो मैं जिंदगीभर नहीं भुल सकती हूं। मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी। इसी प्रकार हिरामण कोपनर ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भी 1 लाख 22 हजार रूपए का मुआवजा मिला है। इसी प्रकार ग्राम बंभाड़ा के संतोष लक्ष्मण सागर को 6 लाख रूपए तथा ग्राम दापोरा के संतोष सुखदेव को 3 लाख 84 हजार रूपए मुआवजा प्राप्त होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
*पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सहायता राशि दुगना करने की रखी थी मांग*
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राजस्व मंत्री गोविंदसिंह राजपूत एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारतसिंह कुशवाह से भेंट एवं पत्र प्रेषित कर आरबीसी 6-4 के प्रावधानों में मुआवजा राशि में दो गुना की वृद्धि किए जाने की मांग रखी थी। श्रीमती चिटनिस ने आरबीसी 6-4 की मुआवजा राशि भी बढ़ोतरी पर भी गंभीरता से विचार करने की बात कही थी। वर्तमान में 25 प्रतिशत क्षति पर कोई मुआवजा नहीं मिलता है। 25 से 35 प्रतिशत क्षति पर 15 हजार रुपए व 35 प्रतिशत से 50 प्रतिशत पर 27 हजार एवं 50 प्रतिशत से अधिक क्षति पर एक लाख रुपए की मुआवजा राशि का प्रावधान है। उद्यानिकी फसल बीमा विलंब से किसान काफी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में आरबीसी 6-4 के प्रावधानों में दो गुना की वृद्धि की जाए, ऐसी मांग रखी थी। जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश की कैबिनेट की बैठक में उक्त निर्णय होकर मुआवजा वितरित किया गया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान जी मध्यप्रदेश के संवेदनशील, जनहितैषी मुख्यमंत्री है। किसानों का उद्यानिकी फसलों का मौसम आधारित बीमा दुगना करने का एक बड़ा क्रांतिकारी व अकल्पनीय निर्णय क्रियान्वयन किया है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छः क्रमांक 4 के परिशिष्ट-1 (एक) (ख) के अंतर्गत केला फसल क्षति हेतु दी जाने वाली राहत राशि तथा उनके निर्धारित मापदण्डों में संशोधन करने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि केला फसल क्षति हेतु 25 से 33 प्रतिशत फसल क्षति होने पर दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि 30 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर, 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक 54 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर एवं 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि 2 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर करने का मध्यप्रदेश की कैबिनेट के निर्णय अनुसार सहायता राशि वितरित दी जा रही है। आर्थिक अनुदान सहायता राशि अधिकतम देय सीमा 3 लाख रूपए के स्थान पर 6 लाख रूपए किए गए हैं।
दिनांक:- 14 सितंबर 2023
01



ुरहानपुर के कांग्रेस नेता शैली कीर सिख समाज के साथ दिल्ली में इमरान भाई प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई शुभकामनाएं दी श्री शैली किर ने इमरान भाई से प्रदेश में 5 राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र सिंह वोरा जी एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे
पश्चिम बंगाल: मध्य प्रदेश से पकड़ा गया TMC नेता की हत्या का आरोपी , शाजापुर में रह रहा था मजदूर बनकर
मध्य प्रदेश से पकड़ा गया TMC नेता की हत्या का आरोपी
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के मामले में बंगाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम गुरुवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची. वो यहां से एक आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक आरोपी शाजापुर के बेरछा थाना क्षेत्र में मजदूर बनकर रह रहा था.
आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में पंचायत चुनाव के पहले आद्रा शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और उनके सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी गई थी. इस मामले में टीएमसी नेता की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था. पश्चिम बंगाल पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को पहले ही हिरासत में चुकी है.
शाजापुर से पकड़ा गया आरोपी
इसी मामले में जब पुलिस को एक आरोपी की लोकेशन मध्य प्रदेश पुलिस के शाजापुर जिले में मिली तो टीम ने यहां पहुंच कर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उसके बाद ट्रांजिड रिमांड पर उसे पश्चिम बंगाल लेकर रवाना हो गई.हालांकि इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहने से बचते दिखे.
वहीं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने भी फिलहाल सिर्फ इतना बताया कि बंगाल पुलिस एक आरोपी को यहां से गिफ्तार कर रवाना हुई है. एसपी यशपाल सिंह के मुताबिक 2008 में मालेगांव विस्फोट के मामले में शाजापुर का नाम सुर्खियों में आया था. यहां से दुपाड़ा के कई लोगों को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था.
साल 2009 में समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट को लेकर कालापीपल के खरदोनकलां से दो लोगों को हिरासत में लिया था. इंदौर में प्रतिबंधित संगठन सिमी के जो सदस्य पकड़े गए थे, उनकी डायरी में भी शाजापुर शहर के महूपुरा के कई लोगों के नाम थे. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक सोनी के कार्यकाल में 2001 में शाजापुर शहर में आपत्तिजनक सिमी के पोस्टर भी जब्त किए गए थे. इस मामले में शाजापुर शहर के महूपुरा से आधा दर्जन लोगों को प्रतिबंधित संगठन सिमी की गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया था.
‘भूलकर भी लौट आई तो गोली मार दूंगा’, पाकिस्तान गई अंजू को बुर्के में देख भड़के पिता
अंजू के इस्लाम धर्म कबूलने और पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह करके बुर्का पहनने की खबरों के बीच पिता गया प्रसाद थॉमस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस से जब बेटी के बुर्का पहनने को लेकर बात की गई तो वह भड़क उठे और कहा कि, “बेटी अंजू ने मेरे साथ धोखा किया है, मेरी इज्जत के साथ खेला है, अब वह मेरे लिए मर चुकी है, मेरे गांव और मेरे देश के साथ उसने जो किया है, उसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं.”
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि मेरी बेटी मेरे लिए जीते जी मर गई है. अब मैं जिंदगी में कभी भी उसकी शक्ल देखना पसंद नहीं करूंगा. अगर वह भूलकर भी मेरे पास आती है तो मैं उसको गोली मार दूंगा या मैं खुद मर जाऊंगा. गया प्रसाद ने कहा कि अगर मुझे पहले ही सब कुछ पता होता तो मैं उसको बिल्कुल जान से मार देता. ताकि वह पाकिस्तान ही न जा पाती.
वहीं अंजू के गांव के लोग भी उसका बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि जिस लड़की ने हमारे गांव की और इस देश की नहीं सोची, उस लड़की को इस गांव में रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर वह यहां आती भी है तो हम उसको अपने गांव से बाहर निकाल देंगे. उसकी अब यहां कोई जरूरत नहीं है. पूरे गांव को बदनाम कर दिया उसने
ग्रामीणों ने कहा- पूरा परिवार इस्लाम कबूल कर ले
बता दें कि अंजू का गांव ग्वालियर जिले के टेकनपुर में आता है. ग्रामीणों ने अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस के धर्म परिवर्तन पर भी कई सवाल उठाए. ग्रामीणों ने कहा कि पहले हिंदू, फिर क्रिश्चियन और अब बेटी के इस्लाम धर्म कबूलने से पूरा परिवार ही शक के दायरे में है. ग्रामीण का कहना है कि इन लोगों को अपने धर्म पर विश्वास ही नहीं है. अब बेटी ने मुस्लिम धर्म अपना लिया तो परिवार के सभी लोग मुस्लिम बनकर पाकिस्तान चले जाएं.








